WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने WrestleMania 37 में द फीन्ड (The Fiend) को हराकर उनके खिलाफ अपना फ्यूड समाप्त कर लिया था। वहीं, वर्तमान समय में ऑर्टन, रिडल के साथ टैग टीम बना चुके हैं और उम्मीद है कि ये दोनों सुपरस्टार्स लंबे समय तक टैग टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई देंगे। यह पहला मौका नहीं है और आपको बता दें, ऑर्टन अतीत में कई मौकों पर टैग टीम डिवीजन का हिस्सा रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Backlash 2020 का हिस्सा रहे 4 सुपरस्टार्स जो अब WWE का हिस्सा नही हैं
हालांकि, अतीत में रैंडी ऑर्टन ने कुछ ऐसे सुपरस्टार्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच में कम्पीट किया था जिसने फैंस को हैरान कर दिया था। वर्तमान समय में शायद ही फैंस को ऑर्टन के इन दुर्लभ टैग टीम पार्टनर्स के बारे में पता होगा। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि रैंडी ऑर्टन के टैग टीम पार्टनर रह चुके हैं।
4- जेबीएल WWE में रैंडी ऑर्टन के टैग टीम पार्टनर रह चुके हैं
WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान रैंडी ऑर्टन ने जेबीएल के साथ टैग टीम बनाकर जॉन सीना और ट्रिपल एच के टीम का सामना किया था। इस मैच के दौरान इन दोनों ही टीम्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी और आपको बता दें, उस वक्त ट्रिपल एच, ऑर्टन के जबकि सीना, जेबीएल के दुश्मन हुआ करते थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया
वहीं, मैच के अंतिम पलों में सीना ने जेबीएल को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया था। इसके बाद जब ऑर्टन ने ट्रिपल एच को पंट देने की कोशिश की तो ट्रिपल एच हट गए और ऑर्टन के इस मूव से सीना धाराशाई हो गए। इसके बाद जेबीएल ने मौके का फायदा उठाकर सीना को पिन करते हुए अपनी टीम को मैच में जीत दिला दी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
3- WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी
रैंडी ऑर्टन ने साल 2018 में WWE SmackDown के एक एपिसोड के दौरान जैफ हार्डी के साथ टैग टीम बनाकर द मिज और शैल्टन बेंजामिन का सामना किया था। आपको बता दें, इस मैच के दौरान ज्यादातर वक्त ऑर्टन & जैफ का दबदबा देखने को मिला था।
इसके बाद मैच के आखिरी क्षणों में ऑर्टन ने शैल्टन बेंजामिन को RKO देते हुए धाराशाई कर दिया था। वहीं, जैफ हार्डी ने इसका फायदा उठाते हुए टॉप रोप से बेंजामिन को स्वॉटन बॉम्ब देते हुए पिन करके अपनी टीम को जीत दिला दी थी।
2- WWE में रोमन रेंस के साथ भी टैग टीम बना चुके हैं रैंडी ऑर्टन
रोमन रेंस ने Raw के एक एपिसोड के दौरान WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर टैग टीम मैच में सैथ रॉलिंस & केन के टीम का सामना किया था। हालांकि, जब इस मैच के दौरान जब सैथ ने रिंगसाइड पर मौजूद ऑर्टन को सुसाइड डाइव लगाना चाहा तो ऑर्टन हट गए और रॉलिंस अपने ही पार्टनर केन से जा टकराए।
इस चीज से केन काफी गुस्सा हो गए और उन्होंने रॉलिंस पर हमला करके उन्हें रिंग के अंदर फेंक दिया। इसके बाद रोमन रेंस ने रॉलिंस को सुपरमैन पंच दे दिया, वहीं, ऑर्टन ने रॉलिंस को RKO देते हुए आसानी से मैच जीत लिया।
1- WWE में रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना के साथ टैग टीम बनाकर लड़ा था शानदार मैच
मार्च 2008 में WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान जॉन सीना & रैंडी ऑर्टन ने टैग टीम बनाकर 17-ऑन-2 हैंडीकैप एलिमिनेशन टैग मैच में Raw रोस्टर का सामना किया था और आपको बता दें, Raw रोस्टर की टीम में उमागा जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स भी शामिल थे। इस मैच के दौरान सीना और ऑर्टन के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी और ये दोनों सुपरस्टार्स एक-एक करके अपने प्रतिदंद्वियों को एलिमिनेट करते जा रहे थे।
हालांकि, इससे पहले सीना & ऑर्टन सभी को एलिमिनेट कर पाते मैच में बाकी WWE सुपरस्टार्स ने सीना & ऑर्टन पर हमला कर दिया और इस वजह से मैच को डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त कर दिया गया। इसके बाद सीना ने स्टील चेयर का इस्तेमाल करके अपने प्रतिदंद्वियों को भगाने की कोशिश की लेकिन उमागा ने उनपर बुरी तरह हमला कर दिया। इसके बाद जब सभी सुपरस्टार्स वहां से चले गए तो ट्रिपल एच ने एरीना में एंट्री की और उन्होंने सीना & ऑर्टन पर बुरी तरह हमला कर दिया था।