गोल्डबर्ग को WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। हाल ही में उन्होंने WWE बम्प के दौरान रोमन रेंस को चुनौती दी। दरअसल, दोनों सुपरस्टार्स के बीच रेसलमेनिया 36 में मैच होने वाला था। इस दौरान रोमन रेंस ने मैच से हटने और आराम लेने का निर्णय लिया। इसके चलते गोल्डबर्ग का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से देखने को मिला।इस दौरान गोल्डबर्ग की हार हुई। इसके बाद से ही वो WWE में नजर नहीं आए हैं। हर कोई गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का ड्रीम मैच देखना चाहता था। इसके बावजूद ये मैच संभव नहीं हो पाया था। लग रहा था कि अब शायद ही दोनों सुपरस्टार्स कभी आमने-सामने आएंगे। खैर, गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस के बारे में कड़ी बातें कही और मैच टीज़ किया। साथ ही रोमन ने भी इसका जवाब दिया था।Roman Reigns will whooped Goldberg's butt pic.twitter.com/qwYmMPIUIP— Sherlene Witt (@Sherlen14219027) December 9, 2020ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका WWE से जाने के बाद करियर पूरी तरह बर्बाद हो गयाइससे लग रहा है कि भविष्य में WWE गोल्डबर्ग और रोमन रेंस को रिंग में साथ लाना चाहता है। इसलिए हम कुछ ऐसे कारणों और संकेतों के बारे में बात करेंगे जिनसे साफ तौर पर लग रहा है कि ये बड़ा मैच WWE द्वारा प्लान किया जा रहा है। इसलिए हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनके चलते WWE भविष्य में दोनों के बीच मैच दिखाना चाहता है।4- रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का उनका अधूरा WWE रेसलमेनिया मैचGoldberg on Roman Reigns: "Let’s be perfectly honest, I’m the dude who delivers the spear and I don’t think he understands what’s like until I deliver one to him. So Roman, it’s coming and I’m coming for you. I may be old, I may be grey, but I’m still Goldberg.”#WWETheBump pic.twitter.com/05FHhME1r4— WWE Business (@wwebusiness1) December 9, 2020गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का कभी भी रिंग में सामने नहीं हुआ है। साथ ही दोनों के बीच मैच होते-होते रह गया था। इसके चलते फैंस की अधूरी इच्छा पूरी नहीं हुई थी। WWE इस चीज़ को ध्यान रखते हुए रोमन रेंस और गोल्डबर्ग को आमने-सामने ला सकता है।WWE का इस मैच को बुक करने का मुख्य कारण अधूरे प्लान्स हो सकते हैं, जिन्हें वो रेसलमेनिया में पूरा करें। गोल्डबर्ग और रोमन दोनों ही इस मैच के लिए जरूर राजी होंगे।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर गोल्डबर्ग ने पूरी तरह बर्बाद किया