4 कारणों से WWE WrestleMania 37 काफी यादगार और ऐतिहासिक होने वाला है

WWE WrestleMania 37 काफी यादगार और ऐतिहासिक होने वाला है
WWE WrestleMania 37 काफी यादगार और ऐतिहासिक होने वाला है

WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) इवेंट रेसलिंग जगत में सबसे बड़ा इवेंट होता है। इस इवेंट से कई रेसलर्स के करियर एवं किरदार निर्धारित होते हैं। WrestleMania 36 एक ऐसा शो था जहाँ एक भी फैन एरिना में नहीं था लेकिन अब इस बार काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसकी वजह से ये शो और बेहतर होने वाला है।

ये भी पढ़ें: WrestleMania में अंडरटेकर के करियर vs स्ट्रीक मैच से जुड़ी तमाम जानकारी, पढ़िए कैसे हुआ था यह ऐतिहासिक मुकाबला

जब आप रेसलिंग को देखते हैं तो उसमें कुछ नए एवं बेहतर बदलाव ही आपके मन में उस शो या कंपनी के प्रति आपके रोमांच को जिंदा रखते हैं। यही वजह है कि लोगों को रेसलिंग पसंद आती रही है लेकिन अब इस साल ऐसा होने वाला है जो इस साल के WrestleMania शो को बढ़िया बनाने वाला है। आइए आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं जो इस साल के WrestleMania शो को और खास बनाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शक्ल फ़िल्मी सितारों से मिलती है

#4 WWE WrestleMania 37 में कर रही है बहुत सारे ड्रीम मैच

WWE इस साल रोमांच को एक बड़े ही अलग स्तर का करने वाली है। इसकी वजह से एक्शन एवं एंटरटेनमेंट अच्छा हो जाएगा लेकिन ऐसे कई पल हैं जो इस साल के शो को और बेहतर बनाने वाले हैं। इसमें शामिल है वो मैच जो हम सब देखना चाहते थे लेकिन वो अबतक शो में नहीं हुए हैं पर इस साल उन्हें किया जा रहा है।

सिजेरो बनाम सैथ रॉलिंस हो या फिर ऐज बनाम रोमन रेंस बनाम डेनियल ब्रायन, ये दोनों ही ऐसे मैच हैं जो फैंस को खासा एंटरटेनमेंट प्रदान करने वाले हैं। इसके अलावा रिया रिप्ली बनाम असुका एवं बियांका ब्लेयर बनाम साशा बैंक्स भी इस कार्ड का हिस्सा है जो फैंस को खासा एंटरटेनमेंट देने वाला है।

ये भी पढ़ें: WWE के 7 सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 का हिस्सा नहीं होंगे

#3 ब्रॉक लेसनर, अंडरटेकर, जॉन सीना जैसे पार्ट टाइमर्स का नहीं होना (मेन टैलेंट को बड़े स्टेज पर दिखने का मौका मिलेगा)

WrestleMania में आपने ये देखा होगा कि कोई ना कोई पार्ट टाइमर एक मेन इवेंट या बड़े मैच का हिस्सा होता है। इससे उलट इस बार WWE ने किसी पार्ट टाइमर को मौका नहीं दिया है जो एक अच्छी बात है। रेसलिंग में हर रेसलर का काम बड़ा होता है और अगर उसमें मेन रोस्टर के रेसलर्स को मौका मिले तो ये एक मोरल बूस्टर के तौर पर काम करता है।

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़कर पछतावा हुआ और 2 जो बहुत खुश हैं

द अंडरटेकर, गोल्डबर्ग सरीखे रेसलर्स इस शो का हिस्सा नहीं हैं और ना ही इसमें ट्रिपल एच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। ये एक अच्छा कदम है और इस बात को दर्शाता है कि पिछले साल Survivor Series में रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले टेकर अब रेसलिंग से वाकई में दूर हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#2 फैंस की वापसी

WWE पिछले साल फैंस को एरिना में आने का मौका नहीं दे सकी थी और शो को WWE परफॉर्मेंस सेंटर से दिखाया गया था। इस साल ऐसी स्थिति लग रही है कि फैंस फिर से एरिना में होंगे जो एक अच्छी बात है। WrestleMania में फैंस का होना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे ही एक्शन को करने में और आनंद आता है।

अगर आपको याद हो तो WrestleMania 30 में जब टेकर की स्ट्रीक टूटी थी तो उस समय एक फैन के चेहरे ने दुनिया में धमाल मचा दिया था। ऐसे कई पल हैं जो बीते हुए वर्षों में फैंस के कारण ही लोकप्रिय एवं यादगार बन गए हैं। इसलिए फैंस का होना बेहद जरूरी है और इस साल ऐसा होगा।

#1 रोमन रेंस पहली बार बतौर चैंपियन WrestleMania में टाइटल डिफेंड करेंगे

रोमन रेंस का अबतक का WrestleMania रिकॉर्ड ऐसा रहा है कि वो हमेशा मैच लड़कर चैंपियनशिप को जीतने का प्रयास करते हुए नजर आए हैं। यहाँ ये बात भी ध्यान करने वाली है कि उन्होंने WrestleMania में अबतक तीन चैंपियनशिप मैचों में हिस्सा लिया है जिसमें से एक बार उन्हें जीत मिली है।

ये पहला मौका होगा जब वो एक चैंपियन के तौर पर WrestleMania में एंट्री करेंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि वो किस तरह से टाइटल को डिफेंड करते हैं। क्या ये पहला मौका होगा जब वो चैंपियन के तौर पर शो में एंट्री करके एक चैंपियन के तौर पर ही बाहर आएँगे? क्या इतिहास खुद को दोहराएगा या ये उनका पहला WrestleMania होगा जहाँ वो एंट्री एक चैंपियन के तौर पर करेंगे लेकिन मैच के बाद कोई अन्य चैंपियन होगा?

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications