WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) शो हर रेसलर के लिए अपने हुनर को दिखाने का एक मौका होता है। इसमें कई रेसलर्स अपने हुनर को दिखा पाते हैं जबकि कई अन्य ऐसा करने से चूक जाते हैं। ऐसा नहीं है कि WWE रेसलर्स को मौका नहीं देती है लेकिन जो बड़ा सवाल है वो ये कि क्या हर रेसलर को इसमें मौका मिलता है।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 WrestleMania जिसमें फैंस की संख्या 80 हजार से ज्यादा थी
इसका जवाब है नहीं क्योंकि कुछ रेसलर्स रिंग में एक्शन और एक सिंगल्स मैच का हिस्सा होते हैं जबकि कुछ अन्य चोटों के कारण शो में नजर नहीं आते हैं। अगर पिछले साल हुए WrestleMania की बात करें तो हर रेसलर कोविड के नियमों के आधार पर काम कर रहा था। इस साल जब फैंस शो में होने वाले हैं तब भी ऐसे कई रेसलर्स हैं जो शो का हिस्सा नहीं होंगे और इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में ही बताने वाले हैं।
#7 WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर WrestleMania 36 के बाद नजर नहीं आए हैं
ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल उस स्थिति में हार बैठे थे जब फैंस रिंग में नहीं थे। उसके बाद ये खबरें आई कि ब्रॉक लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट की अवधि समाप्त हो गई है इसलिए वो WWE में नजर नहीं आ रहे हैं। ब्रॉक में वो शक्ति है कि उनके आने से फैंस उत्साहित हो जाएं लेकिन फिर भी वो शो का हिस्सा इस आर्टिकल के लिखे जाने तक नहीं बनाए गए हैं और ना ही उन्होंने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शक्ल फ़िल्मी सितारों से मिलती है
बॉबी लैश्ले ने जब WWE चैंपियनशिप को जीता था तो ऐसी उम्मीद थी कि ब्रॉक आकर उन्हें चैलेंज करेंगे और हमें वो ड्रीम मैच देखने को मिलेगा जिसकी उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। इससे उलट WWE ने ड्रू मैकइंटायर को बॉबी लैश्ले का विरोधी बनाया है और ये देखना होगा कि क्या वो तीसरी बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 बड़ी गलतियां जो कंपनी ने साल के सबसे बड़े पीपीवी में की हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#6 WWE सीओओ ट्रिपल एच दूसरा WrestleMania मिस करने वाले हैं
द अंडरटेकर के बाद ट्रिपल एच ही सबसे ज्यादा बार WrestleMania में नजर आए हैं। 2019 में वो आखिरी बार शो में दिखे थे जहाँ उन्होंने अपने ग्रुप एवोल्यूशन के पूर्व मेंबर और हॉलीवुड स्टार बतिस्ता को हराया था। इसके बाद बतिस्ता ने रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।
ट्रिपल एच पिछले साल WrestleMania मैच कार्ड का हिस्सा नहीं थे और वो इस समय एक सीओओ के तौर पर अपने कार्य को कर रहे हैं। ऐसे में उनके पास इस शो में एक मैच के लिए ना तो समय है और ना ही कोई कहानी है जिसका हिस्सा वो बन सकें। ये देखना होगा कि इस बार का शो कैसा होता है।
#5 2020 में सबसे प्रसिद्ध रेसलर रहीं बेली इस साल शो में नजर नहीं आएंगी
बेली के लिए 2020 बेहद अच्छा रहा और अपने काम से इन्होंने ना सिर्फ महिला रेसलिंग बल्कि WWE को काफी फायदा पहुँचाया। 380 दिनों तक चैंपियन रहने वालीं बेली इस साल WrestleMania का हिस्सा नहीं होंगी जो काफी हैरान करने वाली बात है। बेली के हुनर को इस बात से समझा जा सकता है कि वो मेन रोस्टर में आने के बाद से ही इस शो का हिस्सा रही हैं।
इस आर्टिकल के लिखे जाने तक वो शो का हिस्सा नहीं बनी हैं और अब समय इतना कम रह गया है कि अगर किसी कहानी को शुरू किया भी जाता है तो वो एकदम खराब कहानी होगी। एक जल्दबाजी में किया गया फैसला बेली के करियर और किरदार के लिए खराब होगा जिसे समझा जाना बेहद जरूरी है।
#4 गोल्डबर्ग इस साल शो में नहीं नजर आएँगे जो एक हैरान करने वाली बात है
गोल्डबर्ग का शो में ना होना इस बात को दिखाता है कि कंपनी किस तरह से अपने काम में बदलाव कर रही है। एक दौर हुआ करता था जब गोल्डबर्ग को हर बड़े शो में देखा जा सकता था। वो इस साल Royal Rumble में भी नजर आए थे क्योंकि Raw में हुए लेजेंड्स नाइट एपिसोड के दौरान इन्होंने तब WWE चैंपियन रहे ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज किया था।
गोल्डबर्ग का ना होना इस बात को भी दर्शाता है कि WWE ने अब उनकी जगह पर अन्य रेसलर्स को मौका देने का मन बनाया है जो एक अच्छा कदम है। वैसे भी गोल्डबर्ग को शक्ति के लिए जाना जाता है और वो अपने काम से एक्शन को अच्छा कर देते हैं पर शायद वो इस साल WrestleMania में अपने हुनर को नहीं दिखा पाएंगे।
#3 शार्लेट फ्लेयर एक अजीब से कारण की वजह से WrestleMania का हिस्सा नहीं होंगी
शार्लेट फ्लेयर रिंग से दूर हैं और कई लोग ये मान रहे थे कि इसके पीछे का कारण एंड्राडे को हाल में मिली रिलीज है। एंड्राडे ने हाल में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि WWE के डॉक्टर की गलती इसके लिए जिम्मेदार है। दरअसल उस डॉक्टर ने शार्लेट को प्रेग्नेंट घोषित कर दिया जिसकी वजह से उन्हें Raw रोस्टर एवं WrestleMania पोस्टर से दूर किया गया।
एंड्राडे ने बताया कि कुछ समय बाद उस डॉक्टर का डाइग्नोसिस गलत साबित हो गया। इस बीच शार्लेट का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आ गया जिसकी वजह से उन्हें दूर रखा गया और अब वो एकदम ठीक हैं। अब WrestleMania में इतना कम समय रह गया है कि ऐसे में शार्लेट की एंट्री होना थोड़ा मुश्किल है। ये देखना होगा कि क्या वो लास्ट मिनट एंट्री करेंगी।
#2 जॉन सीना WrestleMania 37 का हिस्सा नहीं हैं
जॉन सीना पिछले पांच साल से एक पार्ट टाइमर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो पिछले साल WrestleMania में ब्रे वायट के साथ एक फायरफ्लाई फनहॉउस मैच का हिस्सा थे जिसमें उनके करियर के सभी किरदारों को दिखाया गया था। WWE ने WrestleMania 36 में इस सिनेमैटिक मैच को किया था जो बेहद एंटरटेनिंग था।
इसके बाद से जॉन रेसलिंग रिंग एवं उससे जुड़े प्रोमोज से भी दूर रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण है हॉलीवुड में उनका बढ़ता काम जिसके कारण वो रेसलिंग को समय नहीं दे पा रहे हैं। अबतक ऐसी कोई खबर नहीं है कि वो शो में नजर आएँगे और अगर वो आते भी हैं तो उनका काम क्या होगा ये देखना होगा।
#1 WrestleMania 36 के बाद से रिंग एक्शन से दूर हैं बैकी लिंच
WrestleMania 36 में शायना बैजलर ने बैकी लिंच के साथ लड़ाई की थी और वो उस मैच में हार गई थीं। ऐसी उम्मीद थी कि शायना इस मैच को जीत जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके बाद बैकी लिंच ने विमेंस Money In The Bank विनर असुका को रिंग में बुलाया और उनको टाइटल दे दिया। असुका इस बात से बेहद हैरान रह गई थीं।
बैकी ने बताया कि वो माँ बनने वाली हैं और इसलिए अपने टाइटल को छोड़ रही हैं। असुका पिछले दस महीने से Raw विमेंस चैंपियन हैं लेकिन इस साल उनके सामने रिया रिप्ली हैं। बैकी लिंच का WrestleMania में ना होना एक हैरान करने वाली बात तो है लेकिन साथ ही वो इनकी वापसी को और अच्छा बना देगा।