WWE WrestleMania: 5 बड़ी गलतियां जो कंपनी ने साल के सबसे बड़े पीपीवी में की हैं

बड़ी गलतियाँ जो WWE ने शो में की हैं
बड़ी गलतियाँ जो WWE ने शो में की हैं

WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) शो सबसे बड़ा शो होता है और इसके दौरान कंपनी ने हर वो प्रयास किया है जिससे शो का एंटरटेनमेंट और एक्साइटमेंट लेवल अलग स्तर का हो जाए। इसके बावजूद उन्हें कई बार कामयाबी मिली है जबकि कई अन्य बार वो इसमें विफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: डीन एम्ब्रोज द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर

इसको ध्यान में रखते हुए ये WrestleMania 17 एवं 19 ध्यान में आते हैं जिसमें उन्हें सफलता मिली जबकि WWE WrestleMania 31 के बाद वो जादू करने में असफल रही है। ऐसा नहीं है कि उनके पास टैलेंट या कहानी नहीं है लेकिन वो फिर भी मेहनत को करने के बावजूद उस तरह का रिजल्ट और एक्साइटमेंट नहीं पैदा कर सके हैं जिसकी उम्मीद है। इसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं वो मौके जब WWE WrestleMania को अच्छा बनाने में विफल रही।

ये भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर

#5 WWE WrestleMania 32 में रोमन रेंस की जीत को सही से हैंडल नहीं कर सका

रोमन रेंस फैंस को कई बार बेहद नापसंद आए हैं और इसमें WrestleMania 32 का नाम सबसे आगे है। ऐसा नहीं है कि कंपनी ने इस शो के लिए अच्छी प्लानिंग नहीं की थी लेकिन बड़े रेसलर्स को लगी चोट के कारण कंपनी को सेकेंडरी प्लान के साथ जाना पड़ा। इसमें ट्रिपल एच का Royal Rumble में चैंपियन बनना शामिल था।

इस जीत के बाद फैंस ये जानते थे कि WrestleMania का मेन इवेंट और उसका नतीजा क्या होगा। वो पहले से ही इस इवेंट के नतीजे पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे थे और जब 25 मिनट चले इस मैच का नतीजा सामने आया तो सबको कोई हैरानी नहीं हुई थी। इसके बाद फैंस ने नए चैंपियन को अपनी भावनाएं स्पष्ट रूप से बता दी थीं।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 WrestleMania 33: रैंडी ऑर्टन की WWE चैंपियनशिप जीत भूलने योग्य थी

जब कोई कहानी अच्छी तरह से चल रही हो तो WWE को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो WrestleMania में भी उसे अच्छे से करे। इससे उलट WWE ने रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच WrestleMania में एक ऐसा मैच प्रस्तुत किया जिसे शो के योग्य का किसी भी स्तर से नहीं कहा जा सकता है।

रैंडी ऑर्टन पर ब्रे वायट का प्रभाव दिखाने के लिए क्रिएटिव टीम ने इस मैच में कई जगहों पर स्पाइडर्स को दिखाने का प्रयास किया जिसने फैंस का मन इस मैच से दूर कर दिया और सबको खासा नुकसान हुआ। इस मैच से पहले रैंडी ऑर्टन ने कहानी को प्रभावी दिखाने के लिए वायट कंपाउंड जला दिया था।WWE एक ऐसे मैच को दिखा रही थी जिसका बिल्डअप बेहद अच्छा था तो उसका अंत और भी अच्छा होना चाहिए था जो नहीं हुआ।

#3 WrestleMania 34: एक 10 साल के बच्चे ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की

WrestleMania 34 में सैथ रॉलिंस, शार्लेट फ्लेयर एवं अन्य रेसलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन चूँकि शो काफी बड़ा था तो फैंस शो में दिलचस्पी खोने लगे थे। इसके बाद आया वो पल जब द बार रिंग में आकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस बात का एलान कर रखा था कि वो एक बड़ा धमाल इस शो में करने वाले हैं।

इससे उलट इन्होंने एक 10 साल के बच्चे के साथ टैग टीम बनाकर टाइटल जीत लिए। ये काफी हैरान करने वाला पल था और इसने शो को और खराब ही किया। फैंस ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस से बेहद नाराज थे और उसकी वजह से ये शो और भी बेकार हो गया था। इस शो को फैंस से बहुत नाराजगी का सामना करना पड़ा था।

#2 WrestleMania 35 में कर्ट एंगल का रिटायरमेंट मैच निराशा का कारण बना

कर्ट एंगल एक लेजेंड हैं और जब वो रिंग से दूरी बनाना चाहते थे तो उन्हें उनके मन मुताबिक रेसलर प्राप्त होना चाहिए था। इसके लिए उन्होंने विंस को अपने विरोधी का नाम बताया लेकिन विंस ने उसे ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि ये उनकी चल रही लड़ाई से अलग होगा। उस समय कर्ट, बैरन कॉर्बिन के साथ एक कहानी का हिस्सा थे जबकि वो WrestleMania में जॉन सीना से लड़ना चाह रहे थे।

कर्ट एंगल ने कभी भी किसी अच्छी लड़ाई से दूरी नहीं बनाई है लेकिन इस मैच में ऐसा हुआ कि उन्हें एक अच्छी लड़ाई का मौका नहीं मिला। ऐसा नहीं है कि बैरन कॉर्बिन में वो स्किल्स नहीं हैं लेकिन चूँकि फैंस इनको लेकर बेहद खुश नहीं थे तो इस मैच को करने से कोई फायदा नहीं होने वाला था और वही हुआ जब फैंस ने इस मैच पर अपनी नाराजगी दर्ज की।

#1 WrestleMania 36 में शार्लेट फ्लेयर को रिया रिप्ली से NXT विमेंस चैंपियनशिप नहीं जीतनी चाहिए थी

शार्लेट फ्लेयर को WWE सबसे ज्यादा पुश देती है और यही वजह है कि उन्हें हर मैच और टाइटल को जीतने का मौका दिया जाता है। WrestleMania 36 में जब ये रिया रिप्ली को हराने में कामयाब रहीं तो फैंस नाराज हो गए थे। इनकी जीत से वैसे किसी को फायदा नहीं हुआ क्योंकि इन्होंने NXT में कोई काम ही नहीं किया।

इनके टाइटल रेन से किसी को कोई फायदा नहीं हुआ और हारते समय भी ये किसी को पुश नहीं दे सकीं क्योंकि इन्हें टाइटल के लिए पिन नहीं किया गया था। ये एक हैरान करने वाला फैसला था जिसने सबको चौंका दिया था पर WWE ऐसी गलतियाँ करता रहा है इसलिए किसी को कोई खास हैरानी नहीं हुई।

Quick Links