WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) शो सबसे बड़ा शो होता है और इसके दौरान कंपनी ने हर वो प्रयास किया है जिससे शो का एंटरटेनमेंट और एक्साइटमेंट लेवल अलग स्तर का हो जाए। इसके बावजूद उन्हें कई बार कामयाबी मिली है जबकि कई अन्य बार वो इसमें विफल रहे हैं।ये भी पढ़ें: डीन एम्ब्रोज द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजरइसको ध्यान में रखते हुए ये WrestleMania 17 एवं 19 ध्यान में आते हैं जिसमें उन्हें सफलता मिली जबकि WWE WrestleMania 31 के बाद वो जादू करने में असफल रही है। ऐसा नहीं है कि उनके पास टैलेंट या कहानी नहीं है लेकिन वो फिर भी मेहनत को करने के बावजूद उस तरह का रिजल्ट और एक्साइटमेंट नहीं पैदा कर सके हैं जिसकी उम्मीद है। इसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं वो मौके जब WWE WrestleMania को अच्छा बनाने में विफल रही।ये भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर#5 WWE WrestleMania 32 में रोमन रेंस की जीत को सही से हैंडल नहीं कर सकाWE'RE GONNA HAVE A NEW CHAMPION! @TripleH just eliminated @WWERomanReigns! #RoyalRumble pic.twitter.com/hxo9nGHPcr— WWE (@WWE) January 25, 2016रोमन रेंस फैंस को कई बार बेहद नापसंद आए हैं और इसमें WrestleMania 32 का नाम सबसे आगे है। ऐसा नहीं है कि कंपनी ने इस शो के लिए अच्छी प्लानिंग नहीं की थी लेकिन बड़े रेसलर्स को लगी चोट के कारण कंपनी को सेकेंडरी प्लान के साथ जाना पड़ा। इसमें ट्रिपल एच का Royal Rumble में चैंपियन बनना शामिल था।इस जीत के बाद फैंस ये जानते थे कि WrestleMania का मेन इवेंट और उसका नतीजा क्या होगा। वो पहले से ही इस इवेंट के नतीजे पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे थे और जब 25 मिनट चले इस मैच का नतीजा सामने आया तो सबको कोई हैरानी नहीं हुई थी। इसके बाद फैंस ने नए चैंपियन को अपनी भावनाएं स्पष्ट रूप से बता दी थीं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिएONE-TWO-THREEEEEE! @WWERomanReigns connects with the #Spear to become @WWE Champion! #WrestleMania #WWEChampionship pic.twitter.com/7kI3Td3Au6— WWE (@WWE) April 4, 2016WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।