सैथ रॉलिंस द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने कंपनी में 2010 में एंट्री की जहाँ वो अगले दो साल तक डेवलपमेंटल डिवीजन का हिस्सा रहे। 2012 में इन्होंने दो अन्य रेसलर्स रोमन रेंस (Roman Reigns) एवं डीन एम्ब्रोज (Dean Ambrose) के साथ एक टैग टीम के तौर पर मेन रोस्टर में एंट्री की।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए

इनकी एंट्री काफी हैरान करने वाली थी क्योंकि ये Survivor Series शो के दौरान एंट्री करने वाले रेसलर बन गए थे। इन्होंने सीएम पंक, रायबैक एवं जॉन सीना वाले WWE चैंपियनशिप मैच को अपने अटैक से खत्म कर दिया था। ये अपने करियर में कई टीम्स का हिस्सा रहे जिसमें अथॉरिटी शामिल है। इस आर्टिकल में हम आपको इनके WrestleMania प्रदर्शन के बारे में बताने वाले हैं।

#7 WWE WrestleMania 36 - केविन ओवेंस के खिलाफ हुआ नो डिसक्वालिफ़िकेशन मैच

youtube-cover

इन दोनों के बीच की लड़ाई पिछले साल हुए Survivor Series इवेंट के दौरान शुरू हुई थी। केविन ओवेंस पर सैथ रॉलिंस ने सवाल उठाए थे जिसके बाद दोनों के बीच दूरियाँ बढ़ती गई। ये दूरियाँ तब और बन गईं जब Royal Rumble में रॉलिंस ने ओवेंस को ऑथर्स ऑफ पेन एवं मर्फी की मदद से रिंग से दूर कर दिया।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिए

WrestleMania में इनके बीच हुआ मैच एक स्टनर के माध्यम से ओवेंस ने अपने नाम कर लिया था। ये मैच भले ही बिना फैंस के हो रहा था लेकिन फिर भी इन दोनों ने जो एक्शन किया वो काबिलेतारीफ है। इन दोनों ने एक्शन में कोई कमी नहीं की जिससे घर से देख रहे फैंस का अच्छा एंटरटेनमेंट हुआ।

ये भी पढ़ें: 5 WWE NXT रेसलर्स जिन्हें WrestleMania 37 के बाद मेन रोस्टर में बुलाया जा सकता है

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#6 WWE WrestleMania 35 - यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस

youtube-cover

मेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद अगले दिन Raw में जब सैथ रॉलिंस ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करना चाहा तो उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और उन्हें ये सुझाव दिया कि वो चैंपियन को चैलेंज ना करें। इसके बाद रॉलिंस नाराज हो गए और लैसनर के साथ उनकी लड़ाई हो गई।

WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट ने कहा कि अगर ब्रॉक मेन इवेंट का हिस्सा नहीं हैं तो वो पूरे शो का इंतजार नहीं करेंगे। ये कहते ही उन्होंने ब्रॉक को इंट्रोड्यूस किया और शो की औपचारिक शुरुआत हो गई। रॉलिंस ने लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की।

#5 WWE WrestleMania 34 - इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज बनाम फिन बैलर एवं सैथ रॉलिंस

youtube-cover

Elimination Chamber में अपना मैच हारने के बाद द मिज़ ने WrestleMania में अपने लिए एक विरोधी को खोजना शुरू किया। सैथ रॉलिंस ने पहले मिज़ को हराया और फिर फिन बैलर ने उन्हें हरा दिया। इसके बाद सैथ रॉलिंस एवं फिन बैलर का एक हैंडीकैप मैच मिज़ एवं इनकी टीम के दो सदस्यों से हुआ जिसमें मिज़ को पिन मिली।

इसको देखते हुए कर्ट एंगल ने WrestleMania में मिज़ को सैथ एवं फिन के खिलाफ बुक कर दिया। मैच में सैथ रॉलिंस जीत गए और वो नए इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बन गए। इसके साथ ही वो उन्नीसवें ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बनने में सफल हुए जो एक बड़ी उपलब्धि है। ये सैथ रॉलिंस के हुनर के बारे में भी काफी कुछ बताती है।

#4 WWE WrestleMania 33 - नॉन-सैंकशंड मैच में ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिंस

youtube-cover

सैथ रॉलिंस ने 2014 में एक समय पर ट्रिपल एच के साथ मिलकर अथॉरिटी में काम किया था लेकिन 2017 आते आते स्थिति बदल गई थी। दरअसल सैथ 2016 में वेकेटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो रहे एक फेटल फोर वे में लड़ाई कर रहे थे जब ट्रिपल एच ने एंट्री की। उस समय सैथ को लगा कि वो मैच जीत जाएंगे लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें धोखा दे दिया।

2017 में सैथ ट्रिपल एच से एक मैच लड़ने की अपील करते रहे जिसे ट्रिपल एच ने ठुकरा दिया। इसके बाद उन्होंने ट्रिपल एच पर अटैक करना चाहा लेकिन उसे समोआ जो के द्वारा रोक लिया गया। इसके बाद इनके बीच WrestleMania में एक मैच हुआ जहाँ सैथ ने जीत दर्ज की और ये मैच यादगार बन गया।

#3 WrestleMania 31 में Money In The Bank ब्रीफकेस कैश इन करके बने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन

youtube-cover

अगर किसी पल को रेसलिंग फैंस कई सालों तक नहीं भूलेंगे तो वो है सैथ रॉलिंस के द्वारा WrestleMania 31 में किया गया Money In The Bank ब्रीफकेस कैश इन। इस पल ने इन्हें रेसलिंग में हुई सभी कैश इन में सबसे ऊपर कर दिया था क्योंकि WrestleMania में अबतक किसी ने कैश इन नहीं किया है।

इस कैश इन से पहले रोमन रेंस एवं ब्रॉक लैसनर रिंग में लड़ाई लड़ रहे थे और फिर वो पल आया जब ये दोनों एक दूसरे पर अटैक करने की स्थिति में नहीं थे। Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर एवं जॉन सीना के साथ टाइटल मैच का हिस्सा रहे सैथ ने इस मौके का फायदा उठाकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

#2 WWE WrestleMania 30 - द न्यू ऐज आउटलॉज एवं केन बनाम द शील्ड

youtube-cover

ये शील्ड का दूसरा WrestleMania था और इसमें उनके सामने थे द न्यू ऐज आउटलॉज एवं केन। ये मैच ज्यादा समय तक नहीं हुआ क्योंकि द न्यू ऐज आउटलॉज एवं केन शील्ड के सामने ज्यादा समय तक टिक नहीं सके। इस मैच को लेकर फैंस कुछ खास उत्साहित नहीं थे जो इसके कम समय के लिए जिम्मेदार है।

शील्ड ने WWE के मेन रोस्टर में एंट्री करके खुद के लिए जगह बनाई थी। वो खुद को सबसे डॉमिनेंट फोर्स बनाना चाहते थे और इस प्रयास में उन्होंने केन एवं आउटलॉज पर अटैक किया। इस अटैक का असर ये हुआ कि इनके बीच WrestleMania में एक मैच हुआ जो प्रभावशाली नहीं था।

#1 WrestleMania 29 - द शील्ड बनाम रैंडी ऑर्टन, शेमस एवं बिग शो

youtube-cover

15 मार्च को हुए SmackDown में शील्ड ने रैंडी ऑर्टन एवं शेमस को WrestleMania में एक मैच के लिए चैलेंज किया। रैंडी ने अपने साथ रायबैक को लाने का प्रयास किया क्योंकि शील्ड ने मेन रोस्टर में एंट्री रायबैक पर अटैक कर के ही की थी। शील्ड ने जब रायबैक को कहानी से दूर कर दिया तो बिग शो को मैच का हिस्सा बनाया गया।

WrestleMania में हुए मैच के दौरान रैंडी एवं उनकी टीम जीत दर्ज करने ही वाली थी कि तभी रैंडी ने बिग शो से टैग छीन लिया जिससे बिग शो नाराज हो गए। उन्होंने इसके बाद मैच में कोई दखल नहीं दिया और शील्ड मैच को जीत गए। मैच के बाद बिग शो ने अपने साथियों को पंच मार दिया।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
App download animated image Get the free App now