पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज (Dean Ambrose) एक ऐसे रेसलर हैं जो अब AEW में अपने हुनर को दिखा रहे हैं। AEW से पहले वो WWE की टीम द शील्ड (The Shield) का हिस्सा थे जहाँ ये काफी पावरफुल एक्शन के लिए जाने जाते थे। इनके काम को देखते हुए इन्हें ल्यूनाटिक फ्रिंज भी कहा जाता था।ये भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजरडीन एम्ब्रोज ने अपने WWE करियर में कई मैच लड़े जिसमें अपने टीम मेंबर्स के साथ एवं उनके खिलाफ लड़े गए मैच शामिल हैं। रेसलिंग में इनका काम काफी अलग रहा है और ये पूर्व WWE बैकस्टेज इंटरव्यूवर एवं पीपीवी पैनल होस्ट रैने यंग के पति हैं। आइए आपको इस आर्टिकल में डीन के WrestleMania प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए#5 WWE WrestleMania 33: इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज बनाम बैरन कॉर्बिनडीन एम्ब्रोज और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच Elimination Chamber इवेंट के कारण शुरू हुआ। दरअसल इस शो के दौरान डीन ने बैरन को पिन करके मैच से बाहर कर दिया था। इसके बाद डीन पर बैरन ने एंड ऑफ डेज हिट कर दी जिसकी वजह से चैंपियन भी मैच से बाहर हो गए थे।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिएइसके बाद इन दोनों के बीच एक लड़ाई की शुरुआत हुई जो WrestleMania पर जाकर खत्म हुई। इनके बीच मैच मेन शो का हिस्सा नहीं था बल्कि इसका इस्तेमाल आखिरी प्री शो मैच के तौर पर किया गया था। इसके कारण इसे उतना बड़ा ऑडिएंस फैक्टर नहीं प्राप्त हुआ लेकिन अगर आपको एक अच्छा मैच देखना है तो ये वो मैच था जिसमें डीन ने इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था।#ICChamp @TheDeanAmbrose defends his title against a determined @BaronCorbinWWE on the #WrestleMania #Kickoff streaming LIVE on @WWENetwork! pic.twitter.com/dkItJacmfo— WWE (@WWE) April 2, 2017WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।