WWE रेसलर्स रेसलिंग के अलावा अन्य कई चीजों में अपना योगदान देते हैं। ऐसी स्थिति में वो कई बार ऐसे लोगों से मिलते हैं जो उनके जैसे लगते हैं। ये रेसलर्स हो सकते हैं, फैन हो सकते हैं या फिर फ़िल्मी सितारे भी हो सकते हैं। फिल्म से जुड़े सितारे हम सब आए दिन देखते हैं और इनके कारण हमारा मनोरंजन भी होता है।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजरवैसे ये कहा जाता है कि हर इंसान के सात हमशक्ल होते हैं और हर इंसान उनमें से कुछ एक से जीवन में जरूर मिलता है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनकी शक्ल फ़िल्मी सितारों से मिलती है और इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 10 रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी शक्लें काफी मेल खाती हैं।ये भी पढ़ें: डीन एम्ब्रोज द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर#10 WWE सुपरस्टार जैक रायडर एवं ब्रैडली कूपरWWE सुपरस्टार जैक रायडर एवं ब्रैडली कूपरब्रैडली कूपर हॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं जबकि रेसलिंग में जैक रायडर को वो सम्मान प्राप्त है। जैक रायडर एक समय पर रिंग में काफी काम कर पाते थे लेकिन फिर उन्हें रिंग में उतना समय नहीं मिला जिसकी वजह से वो खुद को साबित करने में कामयाब नहीं हो सके और फिर उन्हें पिछले साल रिलीज कर दिया गया।ब्रैडली कूपर एक प्रचलित स्टार हैं और उनकी फिल्म 'ए स्टार इज बॉर्न' को हाल में काफी प्रसिद्धि मिली थी। इन दोनों ने रिंग में या रेड कार्पेट पर कभी एक दूसरे का सामना नहीं किया है लेकिन अगर ये एक साथ आए तो ये पहचानना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा कि इनमें से जैक कौन है और ब्रैडली कौन है।ये भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर#9 रिक रॉस और मार्क हेनरीरिक रॉस और मार्क हेनरी कद काठी एवं लुक्स में एक दूसरे के जैसे ही दिखते हैं। वैसे तो दोनों एकदम अलग प्रोफेशन में हैं लेकिन इन दोनों ने WWE में बैकस्टेज एक साथ समय जरूर बिताया होगा। रिक रॉस उस सेगमेंट में नजर आए थे जब द रॉक एक लंबे समय के बाद Raw में नजर आए थे।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 बड़ी गलतियां जो कंपनी ने साल के सबसे बड़े पीपीवी में की हैंमार्क हेनरी एक हॉल ऑफ फेमर हैं और वो अब शायद ही रिंग में काम करेंगे लेकिन एक माइक प्रोमो की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ये दोनों माइक पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि मार्क ने एक बार अपनी स्पीच से सबको रिटायरमेंट वाली स्थिति को सोचने पर मजबूर कर दिया था जबकि रिक रॉस एक म्यूजिकल एक्सपर्ट हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।