WWE के शो रेसलमेनिया (WrestleMania) 36 में नजर आए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) उस इवेंट के बाद से WWE से दूर हैं। ऐसी खबरें थीं कि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है और वो इस आर्टिकल के लिखे जाने तक कंपनी के द्वारा दोबारा साइन नहीं किए गए हैं। ब्रॉक लैसनर एक ऐसे रेसलर हैं जो पार्ट टाइम आधार पर WWE के साथ काम करते हैं।
ये भी पढ़ें: डीन एम्ब्रोज द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर
ब्रॉक लैसनर ने WWE में काम करने के बाद मिक्स मार्शल आर्ट्स में अपने हुनर को दिखाया था और दोबारा WWE में वापसी की थी। इसके बाद वो फिर से यूएफसी का हिस्सा बने थे लेकिन इस समय वो WWE के साथ ही थे। विंस ने उन्हें एक मैच का हिस्सा बनने की अनुमति दी थी। यूएफसी और WWE में अपने काम का हुनर दिखा चुके ब्रॉक ने अबतक WWE के 10 WrestleMania शो में एंट्री की है और इस आर्टिकल में हम हर मैच के बारे में आपको बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर
#10 WWE WrestleMania 36 में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर
ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच की लड़ाई मेंस Royal Rumble मैच के बाद शुरू हुई थी। इस मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर को ऐसा लग रहा था जैसे कोई भी उनके लिए योग्य प्रतियोगी नहीं है और इसी वजह से उन्होंने खुद को इस मैच में पहले नंबर पर एंट्री दिलाई। इनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगा जैसे ब्रॉक लैसनर ही पूरा मैच जीत जाएंगे लेकिन तभी ड्रू ने इन्हें रिंग से बाहर कर दिया और फिर मैच जीत लिया।
Raw में मैकइंटायर ने ये घोषणा कर दी कि वो ब्रॉक को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे हैं। इसके बाद इनके बीच जब शो में मैच हुआ तो मैकइंटायर हर अटैक के बावजूद वापसी कर रहे थे। इन्होंने एफ5 को काउंटर किया और क्लेमोर किक के माध्यम से WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। ड्रू WWE के इतिहास में इकत्तीसवें ट्रिपल क्राउन चैंपियन थे।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए
#9 WrestleMania 35 में सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ाई हुई
सैथ रॉलिंस ने मेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद अगले दिन Raw में इस बात की घोषणा कर दी कि वो ब्रॉक लैसनर को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। इसके तुरंत बाद पॉल हेमन ने सैथ को ऐसा करने से मना किया जिसको सुनकर रॉलिंस नाराज हो गए और उसकी वजह से ब्रॉक और सैथ के बीच काफी लड़ाई हुई।
WrestleMania में रॉलिंस ने मैच की शुरुआत काफी अच्छी की और इस मैच को महज दो मिनट और तीस सेकेंड में जीत लिया। ये मैच शो की शुरुआत में हुआ क्योंकि लैसनर के मैनेजर ने ये कहा कि अगर ये मैच मेन इवेंट का हिस्सा नहीं है तो ब्रॉक पूरे शो के खत्म होने का इंतजार नहीं करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 बड़ी गलतियां जो कंपनी ने साल के सबसे बड़े पीपीवी में की हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।