4 बड़े सुपरस्टार्स जो Survivor Series में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बाकी रह गया है। सर्वाइवर सीरीज 2018 का आयोजन लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में 18 नवंबर (भारत में 19 नवंबर) को किया जाएगा। ये सर्वाइवर सीरीज़ का 32वां संस्करण होगा।
WWE ने इस पीपीवी के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। फैंस को इस पीपीवी में कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। पीपीवी के लिए WWE ने 8 मुकाबले बुक किए हैं जिसमें जिसमें ब्रॉक लैसनर बनाम डेनियल ब्रायन, शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउज़ी, टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन, शिंस्के नाकामुरा बनाम सैथ रॉलिंस के मुकाबले सबसे दिलचस्प होने वाले हैं।
WWE के लगभग सभी पीपीवी में कई सुपरस्टार्स लंबे समय बाद चौंकाने वाली वापसी करते हैं। ऐसे में सर्वाइवर सीरीज में भी कई बड़े सुपरस्टार्स के वापसी करने की संभावनाएं है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 बड़े सुपरस्टार्स पर जो सर्वाइवर सीरीज 2018 में वापसी कर सकते हैं।
ब्रे वायट
टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद ब्रे वायट WWE टीवी में नज़र नहीं आए हैं। पूर्व WWE चैंपियन रह चुके ब्रे वायट WWE के सबसे अनलकी सुपरस्टार्स में से एक हैं। ऐसा हम इसिलए कह रहे हैं क्योंकि रोस्टर में टॉप सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह बनाने के बाद ब्रे वायट खराब बुकिंग के शिकार हो गए।
पिछले काफी समय से ब्रे वायट के WWE में वापसी करने की अफवाहें सामने आ रही हैं लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है। वहीं ब्रे वायट के टैग टीम पार्टनर ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन चोट के कारण बाहर है।
हमारे ख्याल से WWE सर्वाइवर सीरीज में ब्रे वायट को ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम अप कर सकता है। इससे ना केवल ब्रे वायट की शानदार वापसी हो सकती है बल्कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उन्हें रोस्टर पर आगे आने में मदद भी मिलेगी।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें