WWE में हल्क होगन (Hulk Hogan), स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Steve Austin) और जॉन सीना (John Cena) जैसे प्रो रेसलर्स अपने-अपने दौर में कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। मौजूदा समय में ये दर्जा रोमन रेंस (Roman Reigns) के पास है, जो पिछले कई सालों से WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बने हुए हैं।अभी रेंस का करियर एक दशक पुराना भी नहीं हुआ है, लेकिन थोड़े ही समय में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के साथ ही WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का सम्मान भी प्राप्त किया। इस दौरान वो ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और द अंडरटेकर (The Undertaker) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं।ये भी पढ़ें: WWE में IPL की तर्ज पर हो नीलामी तो सबसे महंगे बिकेंगे ये 14 सुपरस्टार्सलेकिन अभी भी कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें प्रो रेसलिंग फैंस रेंस के खिलाफ रिंग में उतरते देखना चाहते हैं। आइकॉनिक मुकाबले देखना भला किसे पसंद नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE में रोमन रेंस के उन 4 ड्रीम मुकाबलों के बारे में आपको अवगत कराएंगे, जिन्हें पूरी दुनिया देखना चाहती है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी फिट नजर आती हैWWE दिग्गज द रॉकद रॉक और रोमन रेंसद रॉक और रोमन रेंस, दोनों ही अनोआ'ई फैमिली से आते हैं, एक ऐसा परिवार जिसने प्रो रेसलिंग वर्ल्ड को कई महान रेसलर दिए हैं। रेंस और रॉक दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ मैच की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2020 में WWE ने इस मुकाबले का प्लान भी तैयार किया था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण उसे ड्रॉप कर दिया।खाली एरीना में इस मैच के होने का कोई अर्थ नहीं है। इसलिए क्राउड की वापसी के बाद WWE द रॉक की वापसी का प्लान बना सकती है। चूंकि खुद रॉक भी इस मुकाबले के लिए हामी भर चुके हैं, तो विंस मैकमैहन भविष्य में उनकी वापसी जरूर कराएंगे।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगेWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।