WWE में The Bloodline के 4 सबसे चौंकाने वाले मोमेंट्स जो अभी तक 2023 में देखने को मिल चुके हैं

the bloodline shocking moments 2023
2023 में अभी तक द ब्लडलाइन के सबसे चौंकाने वाले पल

WWE: WWE में द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने करीब 3 सालों तक अपना वर्चस्व कायम करते हुए अपने दुश्मनों का बुरा हाल किया था। मगर अब ये ग्रुप टूट चुका है, जहां कई रेसलर्स रोमन रेंस (Roman Reigns) का साथ छोड़ चुके हैं।

Ad

केवल 2023 की बात करें तो इस बहुचर्चित स्टोरीलाइन में कई यादगार और धमाकेदार मोमेंट्स देखने को मिल चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2023 में अभी तक The Bloodline के 4 सबसे चौंकाने वाले मोमेंट्स से आपको अवगत कराने वाले हैं।

#)WWE Money in the Bank में पिन हुए Roman Reigns

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में हील किरदार में वापसी की थी, जिसके बाद ट्राइबल चीफ बनकर उन्होंने अपने लगभग हर एक प्रतिद्वंदी को डॉमिनेट किया है। उससे पूर्व उन्हें पिन के जरिए आखिरी हार TLC 2019 में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मिली थी। ट्राइबल चीफ बनने के बाद उनका डॉमिनेंस इस कदर मजबूत होता जा रहा था कि उन्हें पिन करना तो दूर की बात हराना भी असंभव सा काम प्रतीत होता था।

इस बीच Money in the Bank 2023 में रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ के साथ टीम बनाकर द उसोज़ का सामना किया। इस मुकाबले को 'द ब्लडलाइन सिविल वॉर' की संज्ञा दी गई, जिसमें आधे घंटे से भी ज्यादा देर तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। मगर अंत में जे उसो ने रोमन रेंस को चित कर उनकी 1294 दिनों तक चली पिन ना होने की ऐतिहासिक स्ट्रीक का अंत किया था

#)जिमी उसो ने जे उसो को धोखा दिया

youtube-cover
Ad

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का अभी तक आखिरी टाइटल डिफेंस SummerSlam 2023 में आया, जहां उनका सामना ट्राइबल कॉम्बैट मैच में जे उसो से हुआ। दोनों भाइयों की भिड़ंत धमाकेदार रही, जिसे क्राउड ने खूब इंजॉय किया मगर मैच का अंत ऐसे अंदाज में हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।

मैच में एक लम्हा ऐसा भी आया जब जे उसो जीत के बहुत करीब आ गए थे, लेकिन तभी जिमी ने इंटरफेयर कर जे को रिंग से बाहर खींच लिया और उन्हें किक लगा दी। जिमी द्वारा मिले इस धोखे के कारण जे ना केवल नए अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बल्कि ट्राइबल चीफ बनने से भी वंचित रह गए थे।

#)जे उसो द्वारा WWE छोड़ना और Raw में जाकर नई शुरुआत करना

youtube-cover
Ad

SummerSlam 2023 में जिमी उसो ने जे उसो को धोखा देने पर सफाई देते हुए कहा था कि वो अपने भाई को रोमन रेंस की तरह स्वार्थी और अहंकारी नहीं बनने देना चाहते, मगर जे इस तरह की बातों से तंग आ चुके थे। इसलिए उन्होंने एक SmackDown एपिसोड में जिमी पर हमला करने के बाद द ब्लडलाइन, SmackDown और WWE छोड़ने की बात कहकर सबको चौंका दिया था।

जे कुछ हफ्तों तक ब्रेक पर रहे, लेकिन अब वो Raw रोस्टर का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे जे अब रेड ब्रांड में नई शुरुआत कर चुके हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस वापस आने के बाद जे के फैसले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

#)सैमी ज़ेन ने केविन ओवेंस का साथ देकर रोमन रेंस पर हमला किया

youtube-cover
Ad

साल 2022 में सैमी ज़ेन ने द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। Survivor Series WarGames के बिल्ड-अप में केविन ओवेंस भी इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बने। आखिरकार Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच बुक किया गया, जिसमें ट्राइबल चीफ ने जीत हासिल की थी।

मगर मैच के बाद भी रोमन ने अपने भाइयों के साथ मिलकर ओवेंस को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। इस बीच रोमन ने सैमी ज़ेन को परखने के लिए उनके हाथ में स्टील चेयर देकर ओवेंस पर अटैक करने के लिए कहा। ज़ेन अपने रियल लाइफ बेस्ट फ्रेंड को अधमरी हालत में देख गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और पीछे से रोमन पर स्टील चेयर से अटैक कर सबको चौंका दिया।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications