साल 2020 का अंत जल्द ही होने वाला है। ये साल WWE के लिए ठीक रहा है। इसे उनके लिए सबसे अच्छा साल तो नहीं कहा जा सकता है। इसके बावजूद कंपनी ने काफी बेहतर काम किया और फैंस को कई अच्छे पीपीवी दिए। माना जा सकता है कि WWE ने जबरदस्त काम करते हुए अपने लगभग हर एक पीपीवी को यादगार बनाया।
इसके अलावा रेसलिंग स्टाइल में भी सुधार देखने को मिला है। अब WWE में काफी अच्छी रेसलिंग देखने को मिलती हैं। इस दौरान कुछ जबरदस्त स्टोरीलाइन भी देखने को मिली हैं। हर साल कई ऐसी स्टोरीलाइन रहती हैं जो सालों तक प्रशंसकों को याद रह जाती हैं। 2020 में भी उसी तरह कुछ शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिली हैं।
ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका 2020 में निधन हुआ: 41 साल की उम्र में पूर्व स्टार ने कहा दुनिया को अलविदा
इस दौरान WWE अपनी स्टोरीलाइन को रोचक बनाने के लिए कुछ बड़े सप्राइज भी दिखाता। साथ ही वो सस्पेंस भी बनाते हैं। इस दौरान WWE की कुछ स्टोरीलाइन में बड़े खुलासे भी देखने को मिले हैं। इस साल भी कई ऐसे खुलासे देखने को मिले हैं जिसने फैंस को सरप्राइज कर दिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 चौंकाने वाले खुलासे के बारे में जो 2020 में देखने को मिले।
4- WWE स्टार अली का रेट्रीब्यूशन के लीडर के रूप में सामने आना
रेसलमेनिया के कुछ हफ्ते बाद से ही एक ग्रुप की WWE में एंट्री हुई थी। वो हर चीज़ को तबाह कर रहे थे। साथ ही सुपरस्टार्स समेत पूरे WWE को निशाना बना रहे थे। इस दौरान हर किसी को जानने में रूचि थी कि इस फैक्शन में कौन-कौन शामिल है। साथ ही हर कोई इसे असली लीडर के बारे में पता लगाना चाहता था।
ये भी पढ़ें;- 2020 हुए 4 WWE पीपीवी जिन्होंने फैंस का दिल जीता: 6 फुट 5 इंच के स्टार ने हर बार किया धमाकेदार प्रदर्शन
RAW के एक एपिसोड में अली और हर्ट बिजनेस की स्टोरीलाइन जारी रह रही थी। इस दौरान रेट्रीब्यूशन की एंट्री हुई थी। हर किसी को लग रहा था कि अली और हर्ट बिजनेस साथ आकर रेट्रीब्यूशन का सफाया करेंगे। खैर, अली रेट्रीब्यूशन के साथ थे और इसने हर किसी को सरप्राइज कर दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं