WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 की तैयारियां इस समय जोरों पर हैं और हालिया स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड के खत्म होने के साथ ही SummerSlam का बिल्ड-अप भी समाप्त हो चुका है। मैच कार्ड में अभी तक चैंपियनशिप मैचों के अलावा कई धमाकेदार नॉन-टाइटल मुकाबलों को भी जगह मिली है।
रोमन रेंस (Roman Reigns), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और शेमस (Sheamus) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स भी अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे। वहीं नॉन-टाइटल मैचों में ऐज (Edge), एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और जिंदर महल (Jinder Mahal) जैसे बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।
SummerSlam का इतिहास बहुत पुराना रहा है, जिसमें हर साल रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे हैं और सुपरस्टार्स कई बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम करते रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो SummerSlam 2021 में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।
17वीं बार WWE चैंपियन बन सकते हैं जॉन सीना
जॉन सीना पिछले 2 दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और उन्हें विंस मैकमैहन के प्रति सबसे निष्ठावान लोगों में से एक माना जाता है। पिछले कुछ सालों से एक पार्ट-टाइम रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन WWE को जब भी जरूरत पड़ी है, जॉन वापस आते रहे हैं। वो साल 2005 में WrestleMania 21 में JBL को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे।
आज वो सबसे ज्यादा बार (16) वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में रिक फ्लेयर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। अब SummerSlam 2021 में द चैंप अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बन रहे हैं, जिसमें वो रोमन रेंस को चुनौती देंगे। अगर जॉन जीतने में सफल रहे तो ये उनकी 17वीं WWE चैंपियनशिप जीत और सबसे पहली यूनिवर्सल टाइटल जीत होगी।
ऐज SummerSlam में सबसे ज्यादा जीत के रिकॉर्ड को बेहतर बना सकते हैं
WWE ने SummerSlam की शुरुआत साल 1988 में की थी और कुछ रेसलर्स ऐसे हैं जो 10 से भी ज्यादा बार SummerSlam रिंग में मैच लड़ चुके हैं। उनमें से कुछ का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा और कुछ रेसलर्स का बहुत खराब। इन्हीं में से एक नाम ऐज का भी है जिनका अभी तक SummerSlam का जीत-हार रिकॉर्ड 11-2 का है।
आज तक सबसे ज्यादा SummerSlam मैच लड़ने का रिकॉर्ड (16) द अंडरटेकर के नाम है, लेकिन सबसे ज्यादा जीत के मामले में 11 जीत के साथ ऐज पहले स्थान पर हैं, वहीं 10 जीत के साथ अंडरटेकर दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। SummerSlam 2021 में अगर ऐज को सैथ रॉलिंस पर जीत मिली तो ये उनकी इस पीपीवी में 12वीं जीत होगी।
डेमियन प्रीस्ट WWE में पहली चैंपियनशिप बेल्ट जीत सकते हैं
डेमियन प्रीस्ट साल 2018 से WWE से जुड़े हुए हैं और इस दौरान वो NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन बने। वहीं इसी साल की शुरुआत में उन्होंने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था, जहां उन्हें अभी तक बड़ा पुश मिलता आया है। इसी पुश का नतीजा है कि SummerSlam 2021 में उनके पास शेमस को हराकर WWE यूएस चैंपियन बनने का मौका होगा। अगर वो ऐसा करने में सफल रहे तो ये WWE मेन रोस्टर में उनकी पहली चैंपियनशिप जीत होगी।
सबसे ज्यादा SummerSlam मैच के रिकॉर्ड की बराबरी
हमने आपको पहले भी बताया कि WWE SummerSlam में सबसे ज्यादा मैच लड़ने का रिकॉर्ड द अंडरटेकर के नाम है, जो 16 मैचों का हिस्सा रहे हैं। इस रिकॉर्ड के टूटने के बारे में तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन SummerSlam 2021 में एक अन्य दिग्गज सुपरस्टार इसकी बराबरी जरूर करने वाला है।
रैंडी ऑर्टन अभी तक 15 बार SummerSlam मैचों का हिस्सा रहे हैं और इस साल जब वो रिडल के साथ एजे स्टाइल्स और ओमोस को Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने रिंग में उतरेंगे, तो सबसे ज्यादा SummerSlam मैच लड़ने के मामले में द डेड मैन की बराबरी कर लेंगे।