दुनिया के हर एक प्रो रेसलर का सपना होता है कि एक दिन उसे वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हो, फिर चाहे वो WWE में काम कर रहा हो या किसी अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशन में। वर्ल्ड चैंपियन बनने का तमगा ही किसी बड़े सपने के पूरे होने जैसा होता है, लेकिन इस सपने को कुछ ही लोग पूरा कर पाते हैं।
प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में लगातार बढ़ रहे कम्पटीशन लेवल के चलते सभी परफॉरमर्स को निरंतर टॉप पर पहुंचने के मौके देना संभव नहीं है। मौकों के अभाव के कारण ही WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए एक दशक से भी ज्यादा समय का इंतज़ार करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: 3 ड्रीम मुकाबले जो अब WWE में कभी नहीं हो पाएंगे
इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें अपने डेब्यू के बाद WWE चैंपियन बनने के लिए सबसे लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ा। ये आर्टिकल केवल WWE चैंपियनशिप बेल्ट पर आधारित है, जिसमें वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने वाले सुपरस्टार्स सम्मिलित नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: 4 कपल्स जिन्होंने WWE में साथ काम करते हुए शादी की
रे मिस्टीरियो डेब्यू के 9 साल बाद बने WWE चैंपियन
रे मिस्टीरियो ने साल 2002 के जून के महीने में अपना WWE डेब्यू किया था। उस समय एक क्रूज़रवेट सुपरस्टार के लिए इस संघर्ष भरे प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में सफलता प्राप्त करना आसान नहीं था। लेकिन WWE ने उनकी प्रतिभा को परखा और इसी के चलते उन्होंने Royal Rumble मैच जीता और कई बड़े पीपीवी को हेडलाइन करने की उपलब्धि भी अपने नाम की।
दुर्भाग्यवश पहली बार WWE चैंपियनशिप बेल्ट हासिल करने में उन्हें 9 साल लगे। जुलाई 2011 में सीएम पंक द्वारा कुछ समय के लिए कंपनी छोड़ने के कारण नए चैंपियन की तलाश में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसके फाइनल में मिस्टीरियो ने मिज़ को हराकर पहली बार चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की थी।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में अंडरटेकर को हरा चुके हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।