Crown Jewel पीपीवी के लिए WWE पूरी तरह से तैयारियों में लगा हुआ है। सऊदी अरब के रियाद में होने जा रहे इस बिग इवेंट को WWE सफल बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है। शो में होने वाले वर्ल्ड टूर्नामेंट के लिए फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए फिलहाल 4 सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान हो चुका है जिसमें जॉन सीना, कर्ट एंगल, जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में 4 सुपरस्टार्स रॉ से और 4 स्मैकडाउन से होंगे। 4 सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान होने के बाद अभी भी 4 सुपरस्टार्स की जगह खाली है।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 सुपरस्टार्स पर जो बचे हुए चार स्थानों के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।
#फिन बैलर (रॉ)
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए फिन बैलर प्रबल दावेदार हैं। फिन बैलर फिलहाल WWE में किसी भी टाइटल पिक्चर में शामिल नहीं है ऐसे में WWE के पास फिन बैलर को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए बुक करना एक अच्छा विकल्प है।
फिन बैलर ऐसे सुपरस्टार्स में से एक हैं जो एक शानदार रैसलिंग मुकाबला देने की क्षमता रखते हैं। WWE को उनको वर्ल्ड टूर्नामेंट से बाहर रखने की गलती नहीं करनी चाहिए।
#एंड्राडे 'सिएन' अल्मास (स्मैकडाउन लाइव)
इसमें कोई शक नहीं है कि एंड्राडे 'सिएन' अल्मास कितने शानदार परफॉर्मर हैं। लेकिन एंड्राडे 'सिएन' अल्मास जब से स्मैकडाउन लाइव में आए है तब से उनका WWE में सफर कुछ खास नहीं रहा है। वह मेन इवेंट के लिए अपना रास्ता बनाने में अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं।
WWE को चाहिए कि एंड्राडे 'सिएन' अल्मास को वर्ल्ड कप में शामिल होने का मौका दें जिससे स्मैकडाउन लाइव पर उनके व्यर्थ हो टैलेंट को बचाया जा सके।
#द मिज (स्मैकडाउन लाइव)
सुपर शो डाउन में द मिज और डेनियल ब्रायन का मुकाबला 3 मिनट से भी कम समय में खत्म हो गया था। इस मुकाबले में जीत के बाद ब्रायन WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए हैं।
वहीं दूसरी ओर द मिज जो कि स्मैकडाउन में अभी तक सबसे शानदार रहे हैं, इसकी काफी संभावना है कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं। उनके इस टूर्नामेंट में शामिल होने से हमें कई शानदार चीजें देखने को मिल सकती है।
#डीन एम्ब्रोज़ (रॉ)
इस हफ्ते हुई रॉ में डीन एम्ब्रोज़ द शील्ड को छोड़कर चले गए थे। इसके बाद एक ऑफ-एयर इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शायद अब वह द शील्ड में फिट नहीं बैठ रहे हैं। इन सब चीजों को देखने के बाद इस बात की संभावना और बढ़ गई है कि डीन एम्ब्रोज़ हील बनने जा रहे हैं।
हमारे ख्याल से WWE उन्हें इस समय वर्ल्ड कप में शामिल कर सकता है। पहला तो ये कि डीन एम्ब्रोज़ के पास अभी कोई टाइटल नहीं है दूसरा ये कि वह वर्ल्ड कप जीतकर वह अपने शील्ड के ब्रदर्स को यह साबित कर सकते हैं कि वह किसी से कम नहीं हैं।
लेखक: आयुष सूद, अनुवादक: अंकित कुमार