#एंड्राडे 'सिएन' अल्मास (स्मैकडाउन लाइव)
Ad

इसमें कोई शक नहीं है कि एंड्राडे 'सिएन' अल्मास कितने शानदार परफॉर्मर हैं। लेकिन एंड्राडे 'सिएन' अल्मास जब से स्मैकडाउन लाइव में आए है तब से उनका WWE में सफर कुछ खास नहीं रहा है। वह मेन इवेंट के लिए अपना रास्ता बनाने में अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं।
WWE को चाहिए कि एंड्राडे 'सिएन' अल्मास को वर्ल्ड कप में शामिल होने का मौका दें जिससे स्मैकडाउन लाइव पर उनके व्यर्थ हो टैलेंट को बचाया जा सके।
Edited by PANKAJ JOSHI