WWE के 4 सुपरस्टार्स जो सबसे बड़े गेम चेंजर है

Enter caption

WWE हमेशा अपने टीआरपी को लेकर नए नए प्रयास करता रहता है। उसके इस प्रयासों को रिंग में रैसलर लागू करते हैं। इनमे से कुछ रैसलर सफल हो पाते हैं और कुछ नहीं। कुछ रैसलरों ने WWE की मेनलाइन को इतनी जबरदस्त तरीके से बढ़ाया है कि वो WWE के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो गए।

Ad

WWE के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर कुछ रैसलर हैं और एक व्यक्ति ऐसा भी है जो प्रो रैसलिंग से कोई नाता नहीं रखता लेकिन फिर भी WWE के लिए सबसे बड़ा गेम चेंजर है। WWE की टीआरपी कुछ महीनों से अच्छी नहीं रही है।

इस टीआरपी को बढ़ाने के लिए शो के शेयर होल्डर, रैलर और कंपनी के बड़े अधिकारी रिंग के अन्दर और बाहर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की उन लोगों की स्पॉटलाइट कितनी ज्यादा है


एजे स्टाइल्स

gjE

एजे स्टाइल्स अपनी तरह के कंपनी के अभी तक के सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक हैं। इन्होनें सैथ रॉलिंस के अलावा रिंग के मानकों को बढ़ाने का प्रयास किया है। एजे स्टाइल्स भीड़ बढ़ाने वाला और कड़ी मेहनत करने वाले रैसलर हैं। स्मैकडाउन को आगे बढ़ाने में एजे स्टाइल्स के महत्व को कम नहीं किया जा सकता। "द फिनोमिनल वन" कंपनी में अपनी तरह के एक बेहतरीन रैसलर हैं.

Ad

विंस मैकमैहन

Enter caption

विंस मैकमैहन को गेम चेंजर में शामिल न करें, ऐसा कोई भी कारण नहीं हैं। उन्होंने WWE बिजनेस में अपना एक अलग नाम बनाया है और WWE को काफी ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। वो एक बेहद जिद्दी व्यक्ति हैं। विंस, एक बहुत ही पहुंचे हुए मार्केटिंग लीडर हैं जिनका कोई सानी नहीं हैं।

Ad

विंस इतने प्रभावशाली व्यक्ति बन चुके हैं कि अपने कुछ इशारों पर ही वो इंडस्ट्री को बदल कर रख सकते हैं। ये रॉयल रम्बल के साल 1999 में हुए मैच के विजेता रह चुके हैं। इन्हें रिंग में मिस्टर मैकमैहन कहा जाता है। विंस पूर्व WWE चैंपियन होने के साथ साथ पूर्व ECW चैंपियन भी रह चुके हैं।

विंस वर्तमान में WWE के चेयरमैन और CEO होने के साथ साथ इसके शेयर होल्डर भी हैं। विंस ने 1980 में WWE की स्थापना से लेकर 2009 तक अपने CEO पद से इस्तीफ़ा देने तक इसे विंस अपनी पत्नी के साथ चलाते रहे हैं।

रोंडा राउजी

Enter caption

इस समय रोंडा राउजी दुनिया की सबसे बड़ी महिला रैसलर्स में से एक हैं। WWE में रोंडा राउजी की मौजूदगी इस बात का संकेत है की महिला सशक्तिकरण हुआ है और आगे भी होता रहेगा। रोंडा हमेशा यहाँ नहीं रहेंगी और कभी न कभी रिटायर भी होंगी लेकिन जब तक वे कंपनी में हैं, रोंडा कंपनी का महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर रहेंगी।

Ad

ये वर्तमान में रॉ महिला चैंपियन हैं और इन्हें महिला रोमन रेन्स के नाम से भी जाना जाता है। ये 2008 में समर ओलंपिक में जुडो में कांस्य पदक अर्जित करने वाली पहली अमेरिकी महिला हैं। इसके बाद इन्होंने 2010 में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपना करियर शुरू किया। एक रैसलर होने के साथ साथ ये हॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री और लेखिका भी हैं।

ट्रिपल एच

Enter caption

विंस मैकमैहन के बाद WWE की कमान ट्रिपल एच और उनकी पत्नी स्टेफनी के हाथों में है। सभी को उनसे बहुत उम्मीदें हैं और सभी यही सोचते हैं की वे उनके की गई उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और WWE को एक नई दिशा देंगे।

Ad

ट्रिपल एच ने रैसलरों को एक नया आयाम देने की सोच दी है, सभी उम्मीद करते हैं की वे इसमें सफल होंगे। WWE में शामिल होने के बाद इन्होंने अपना नाम बदलकर ट्रिपल एच कर लिया। ये विंस मैकमैहन के दामाद हैं। 1997 में ये किंग ऑफ़ द रिंग बने और 2002 में रॉयल रम्बल मैच जीता और दूसरे ग्रैंड स्लैम के विजेता बने।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications