4 सुपरस्टार्स जो WWE में बिना जूतों के मैच लड़ते आए हैं

मैट रिडल
मैट रिडल

WWE या किसी अन्य प्रो रेसलिंग ब्रांड की बात करें तो मैचों के दौरान अधिकतर सुपरस्टार्स रिंग में जूते पहनकर ही लड़ते आए हैं। फैंस अक्सर सोचते हैं कि WWE सुपरस्टार्स के जूते उनके प्रतिद्वंदियों को खूब चोट पहुंचाते होंगे लेकिन असल में ऐसा नहीं है।

Ad

कोई बड़े बूट्स पहनकर रिंग में उतरता है तो कोई स्नीकर्स पहनकर। वहीं WWE के इतिहास में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जो बिना जूतों के मैच लड़ते नजर आए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में वापस आना चाहते हैं

इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो बिना जूतों के रिंग में उतरते आए हैं।

WWE हॉल ऑफ फेमर योकोजूना

youtube-cover
Ad

योकोजूना का नाम WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में लिया जाता है और वो अपने करियर में 2 बार वर्ल्ड चैंपियन भी बने। खास बात ये है कि वो अनोआ'ई फैमिली से संबंध रखते हैं।

वो वर्ल्ड चैंपियन होने के अलावा रॉयल रंबल मैच, किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट और रेसलमेनिया को भी हेडलाइन कर चुके हैं। उन्हें WWE में एक सूमो रेसलर के तौर पर प्रदर्शित किया जाता था, जो बिना जूते पहने अपने प्रतिद्वंदियों का सामना करते हैं।

दुर्भाग्यवश अक्टूबर 2000 में उन्हें मृत पाया गया था और फेफड़े संबंधी समस्या को उनकी मौत का कारण बताया गया।

ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में 5 सबसे कम उम्र के चैंपियन

पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव

youtube-cover
Ad

रुसेव ने साल 2010 में WWE के साथ डील साइन की थी और करीब 4 साल बाद यानी 2014 में उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ। आपको याद दिला दें कि WWE मेन रोस्टर में आने के कुछ समय बाद तक वो बिना जूतों के मैच लड़ते हुए नजर आते थे।

लेकिन 2015 में राइबैक के खिलाफ एक मैच में टखने में लगी चोट से उबरने के बाद उन्होंने जूते पहनकर रिंग में एंट्री लेनी शुरू की थी, जिससे भविष्य में उन्हें दोबारा चोट लगने की संभावना कम हो।

खैर रुसेव को अप्रैल 2020 में WWE ने रिलीज़ करने का फैसला लिया था और अब वो ऑल एलीट रेसलिंग से जा जुड़े हैं, जहां उन्हें मीरो के नाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ रैंडी ऑर्टन के संबंध अच्छे नहीं हैं

उमागा

youtube-cover
Ad

उमागा भी उन बड़े WWE सुपरस्टार्स में से एक रहे जो अनोओ'ई फैमिली से संबंध रखते हैं। हालांकि WWE में उन्हें कोई खास सफलता तो नहीं मिल पाई लेकिन 2 बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जरूर बने।

उमागा WWE में अधिकांश समय नंगे पांव ही मैचों में भाग लेते आए। ये बड़े दुर्भाग्य की बात रही कि दिसंबर 2009 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा उन्हें लीवर और दिल की बीमारी भी थी। केवल 36 साल की उम्र में उमागा रेसलिंग वर्ल्ड को अलविदा कहकर स्वर्ग सिधार गए।

मैट रिडल

youtube-cover
Ad

मैट रिडल ने हाल ही में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया है और खास बात ये है कि विंस मैकमैहन भी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहे हैं। इसलिए संभव ही भविष्य में उनका चैंपियन बनना लगभग तय हो गया है। वो बिना जूतों के मैचों में भाग लेते आए हैं। यहां तक कि उन्हें अक्सर चप्पल पहनकर भी एंट्री लेते हुए देखा गया है।

इस बारे में रिडल कह चुके हैं कि, "मैं ऐसा काफी समय से करता आ रहा हूं। मैं ये भी जानता हूं कि मुझे टखने या पैर की उंगलियों में चोट भी लग सकती है लेकिन सच कहूं तो मुझे ग्लव्स, जूते या दांतों को बचाने के लिए माउथगार्ड लगाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications