WWE में सुपरस्टार्स अलग-अलग उम्र में अपने करियर के चरम पर पहुंचते हैं। जैसे कुछ को कम उम्र में ही सफलता मिलने लगती है तो कुछ को कई साल के अनुभव के बाद। WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जो बहुत कम उम्र में चैंपियंस भी बने हैं।वैसे तो WWE में कोई टाइटल जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि के समान होता है लेकिन अगर चैंपियनशिप को कोई बहुत छोटी उम्र में जीत ले तो वो लम्हा उस सुपरस्टार को जिंदगी भर याद रहता है।ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहेइसलिए इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास के 5 सबसे कम उम्र के चैंपियंस के बारे में आपको बताने वाले हैं।हॉर्नस्वोगल 21 साल की उम्र में बने WWE क्रूज़रवेट चैंपियनHornswoggle on WWE back in the day: pic.twitter.com/EhIl9FeClA— 1:1 (@ibz_i3) September 14, 2020मई 2006 में हॉर्नस्वोगल, फिनले के पार्टनर हुआ करते थे लेकिन समय बीतने के साथ वो सिंगल्स मैचों में भी शामिल होने लगे। ग्रेट अमेरिकन बैश 2007 में हॉर्नस्वोगल क्रूज़रवेट ओपन का हिस्सा रहे थे और उस मल्टी-मैन मैच में उन्होंने जेमी नोबेल को पिन कर जीत हासिल की थी।इस जीत के साथ ही हॉर्नस्वोगल केवल 21 साल की उम्र में WWE क्रूज़रवेट चैंपियन बने थे। यहां तक कि कुछ समय बाद उन्होंने जेमी नोबेल के खिलाफ अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ रैंडी ऑर्टन के संबंध अच्छे नहीं हैंकैनी डाइक्सट्रा 20 साल की उम्र में बने WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनFormer WWE Tag Team Champion and member of the Spirit Squad Kenny will be in action during @LProWrestling Homecoming at the Clinton MA Elks Hall on Saturday, February 24 . #KennyDykstra @Kenny__Dykstra #SWO #SquadWorldOrder #TheSquad https://t.co/jW0IN1oaFD pic.twitter.com/qBjQpkpl6I— Lucky 13 Promotions (@L13Promotions) January 19, 2018साल 2006 में कैनी डाइक्सट्रा स्पीरिट स्क्वाड का हिस्सा हुआ करते थे। कैनी और मिकी ने अप्रैल 2006 के एक रॉ एपिसोड में बिग शो और केन को हराकर चौंका दिया था। हालांकि मैच कैनी और मिकी ने जीता लेकिन ऑफिशयल रिकॉर्ड्स में पूरे स्पीरिट स्क्वाड को चैंपियन माना जाता है।जब वो चैंपियन बने तो डाइक्सट्रा की उम्र केवल 20 साल और 18 दिन थी। खास बात ये रही कि वो 7 महीने तक WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस बने रहे थे और अपने टाइटल को कई बार डिफेंड करने में भी सफलता पाई थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में ड्रू मैकइंटायर के अच्छे दोस्त हैं