WWE इतिहास में 5 सबसे कम उम्र के चैंपियन

WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियंस
WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियंस

WWE में सुपरस्टार्स अलग-अलग उम्र में अपने करियर के चरम पर पहुंचते हैं। जैसे कुछ को कम उम्र में ही सफलता मिलने लगती है तो कुछ को कई साल के अनुभव के बाद। WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जो बहुत कम उम्र में चैंपियंस भी बने हैं।

वैसे तो WWE में कोई टाइटल जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि के समान होता है लेकिन अगर चैंपियनशिप को कोई बहुत छोटी उम्र में जीत ले तो वो लम्हा उस सुपरस्टार को जिंदगी भर याद रहता है।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे

इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास के 5 सबसे कम उम्र के चैंपियंस के बारे में आपको बताने वाले हैं।

हॉर्नस्वोगल 21 साल की उम्र में बने WWE क्रूज़रवेट चैंपियन

मई 2006 में हॉर्नस्वोगल, फिनले के पार्टनर हुआ करते थे लेकिन समय बीतने के साथ वो सिंगल्स मैचों में भी शामिल होने लगे। ग्रेट अमेरिकन बैश 2007 में हॉर्नस्वोगल क्रूज़रवेट ओपन का हिस्सा रहे थे और उस मल्टी-मैन मैच में उन्होंने जेमी नोबेल को पिन कर जीत हासिल की थी।

इस जीत के साथ ही हॉर्नस्वोगल केवल 21 साल की उम्र में WWE क्रूज़रवेट चैंपियन बने थे। यहां तक कि कुछ समय बाद उन्होंने जेमी नोबेल के खिलाफ अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ रैंडी ऑर्टन के संबंध अच्छे नहीं हैं

कैनी डाइक्सट्रा 20 साल की उम्र में बने WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन

साल 2006 में कैनी डाइक्सट्रा स्पीरिट स्क्वाड का हिस्सा हुआ करते थे। कैनी और मिकी ने अप्रैल 2006 के एक रॉ एपिसोड में बिग शो और केन को हराकर चौंका दिया था। हालांकि मैच कैनी और मिकी ने जीता लेकिन ऑफिशयल रिकॉर्ड्स में पूरे स्पीरिट स्क्वाड को चैंपियन माना जाता है।

जब वो चैंपियन बने तो डाइक्सट्रा की उम्र केवल 20 साल और 18 दिन थी। खास बात ये रही कि वो 7 महीने तक WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस बने रहे थे और अपने टाइटल को कई बार डिफेंड करने में भी सफलता पाई थी।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में ड्रू मैकइंटायर के अच्छे दोस्त हैं

टायलर बेट 19 साल की उम्र में बने WWE NXT UK चैंपियन

टायलर बेट
टायलर बेट

2016-2017 के समय में हुए WWE NXT UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में पीट डन को हराकर टायलर बेट सबसे पहले NXT यूनाइटेड किंग्डम चैंपियन बने थे। इस जीत के बाद उन्हें WWE से कॉन्ट्रैक्ट भी मिला।

चैंपियन बनने के समय टायलर की उम्र केवल 19 साल, 10 महीने और 8 दिन थी। कई साल बीत जाने के बाद आज भी वो WWE इतिहास के सबसे कम उम्र के चैंपियंस में से एक बने हुए हैं।

रैने डूप्री 19 साल की उम्र में बने WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन

रैने डूप्री
रैने डूप्री

2002 में अपने WWE डेब्यू के समय रैने डूप्री अपनी किशोरावस्था से पूरी तरह बाहर नहीं आए थे और उस समय वो सिल्वेन ग्रेनर के टैग टीम पार्टनर हुआ करते थे। 2003 Bad Blood पीपीवी में वो केन और रॉब वैन डैम को हराकर WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बने।

उस समय रैने की उम्र केवल 19 साल और 6 महीने हुआ करती थी। वो 20 साल से कम उम्र में कोई WWE चैंपियनशिप जीतने वाले पहले सुपरस्टार भी बने थे।

निकोलस 10 साल की उम्र में बने WWE रॉ टैग टीम चैंपियन

ब्रॉन स्ट्रोमैन और निकोलस
ब्रॉन स्ट्रोमैन और निकोलस

WWE रेसलमेनिया 34 के बिल्ड-अप में कोई पार्टनर ना होने के बाद भी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ में एक टैग टेम बैटल रॉयल में भाग लिया था। उस समय चैंपियन टीम द बार(सिजेरो और शेमस) का कहना था कि वो रॉ की हर एक टैग टीम को हरा चुके हैं और अब उनके पास कोई चैलेंजर नहीं है।

कोई पार्टनर ना होने के बाद भी स्ट्रोमैन उस मैच में विजयी साबित हुए थे। उस समय WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने कहा कि इस जीत के लिए उन्हें रेसलमेनिया 34 में टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलेगा। लेकिन स्ट्रोमैन मैच में तभी भाग ले सकते थे जब उनके पास कोई पार्टनर होता।

खैर रेसलमेनिया का समय आया और उन्होंने निकोलस नाम के 10 वर्षीय बच्चे को अपना टैग टीम पार्टनर बनाया था। लेकिन अगले ही दिन उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा था क्योंकि निकोलस स्कूल के कारण हफ्ते दर हफ्ते WWE में नहीं आ सकते थे। फिर भी वो आज भी WWE इतिहास के सबसे कम उम्र के चैंपियन हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications