4 Superstars जिन्हें WWE ने चैंपियन बनाकर बड़ी गलती की

क्या WWE को इन सुपरस्टार्स को चैंपियन बनाना चाहिए था?
क्या WWE को इन सुपरस्टार्स को चैंपियन बनाना चाहिए था?

WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, इसलिए यहां जगह बनाना मात्र ही किसी युवा रेसलर के लिए सपने के सच होने जैसा है। यहां प्रो रेसलर्स को सफलता के साथ-साथ फेम भी मिलता है जो विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन को दूसरे प्रो रेसलिंग ब्रांड्स से अलग साबित करता है।

यहां होने वाली सभी चीज़ें विंस से होकर गुजरती हैं। किस सुपरस्टार को पुश देना है, किसे चैंपियन बनाना है, कौन किस पीपीवी को हेडलाइन करेगा। इस तरह की चीज़ों को खुद विंस तय करते हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं कि विंस के पास बेहतरीन बिजनेस माइंड है और इसी की वजह से वो WWE को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंचा पाए हैं।

मगर इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि इस लंबे सफर में विंस ने कुछ अच्छे फैसले लिए हैं तो कुछ गलत भी लिए हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिन्हें चैंपियन बनाकर WWE ने बड़ी गलती कर दी थी।

जिंदर महल - WWE चैंपियनशिप

जिंदर महल ने 2016 में गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर WWE में वापसी की थी। वापसी के बाद उन्हें ऐसा किरदार सौंपा गया, जो अपने आसपास केवल शांति चाहते थे। मगर धीरे-धीरे फैंस उनके इस कैरेक्टर से ऊबने लगे थे। इसी दौरान 2017 की शुरुआत में उन्हें बड़े मैचों में शामिल करने का दौर शुरू हुआ, जो उन्हें बड़ा पुश मिलने का संकेत भी था।

उन्होंने साल 2017 में 18 अप्रैल के SmackDown एपिसोड में सिक्स-पैक चैलेंज को जीतकर WWE चैंपियनशिप मैच हासिल किया और Backlash 2017 में रैंडी ऑर्टन को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने।

हालांकि जिंदर महल 170 दिनों तक चैंपियन बने रहे और चैंपियन रहते उन्हें रैंडी ऑर्टन, सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच मिले। मगर महल के चैंपियनशिप सफर को जितना लंबा खींचा जा रहा था, उससे ऐसा लगने लगा था कि WWE ने उन्हें जबरदस्ती चैंपियन बनाया है।

निकी A.S.H - Raw विमेंस चैंपियनशिप

पिछले साल जून में निकी क्रॉस ने अपना नाम बदल कर निकी A.S.H कर दिया था और साथ ही उन्होंने सुपरहीरो कैरेक्टर में अपना डेब्यू किया। नए किरदार में डेब्यू के बाद स्पष्ट संकेत मिलने लगे थे कि WWE उन्हें बड़ा पुश देने वाली है। इसी पुश का नतीजा रहा कि वो कुछ समय बाद ही 2021 मिस Money in the Bank बनीं।

उन्होंने 19 जुलाई के Raw एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर पर ब्रीफ़केस कैशइन कर टाइटल अपने नाम करने में सफलता पाई। मगर वो खुद को एक बड़ी चैंपियन के रूप में स्थापित कर पातीं, इससे पहले ही शार्लेट उन्हें हराकर दोबारा Raw विमेंस चैंपियन बन गईं। निकी एक अच्छी चैंपियन साबित हो सकती थीं, लेकिन उन्हें सफलता ना मिलने के पीछे का एक बड़ा कारण WWE की खराब बुकिंग भी रही।

द ग्रेट खली - WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप

द ग्रेट खली ने साल 2006 में अपना WWE डेब्यू किया था और आते ही उन्हें द अंडरटेकर के खिलाफ स्टोरीलाइन मिलना दर्शा रहा था कि कंपनी उन्हें बड़े हील सुपरस्टार के रूप में दिखाना चाहती है। द डैड मैन ने खली को पुश दिलाने में काफी मदद की और 2007 में आखिरकार वो WWE इतिहास के सबसे पहले भारतीय वर्ल्ड चैंपियन बने।

ये खली का दुर्भाग्य ही था कि करीब 2 महीने चैंपियन बने रहने के दौरान उन्होंने केवल एक बार अपने टाइटल को डिफेंड किया था। ये WWE की खराब बुकिंग का ही नतीजा था कि खली को चैंपियन रहते बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच नहीं मिल पाए और फैंस भी उनके चैंपियनशिप सफर से उबने लगे थे।

एजे स्टाइल्स - Raw टैग टीम चैंपियनशिप

WrestleMania 37 से ठीक पहले ओमोस और एजे स्टाइल्स को एक-दूसरे का टैग टीम पार्टनर बनाने का फैसला काफी चौंकाने वाला रहा था। सभी जानते थे कि इस टीम का गठन स्टाइल्स को WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनाने के लिए किया गया था।

खैर WrestleMania में Raw टैग टीम चैंपियन बनकर उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की, लेकिन चैंपियन बनने के बाद वो भी खराब बुकिंग का शिकार होते रहे। चैंपियन रहते उन्होंने जितने भी नॉन-टाइटल मैच लड़े, उनमें से अधिकतर मुकाबलों में स्टाइल्स को हार ही झेलनी पड़ी। स्टाइल्स को अगर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनाना था, तो उन्हें बेहतर बुकिंग भी दी जानी चाहिए थी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now