शेमस को WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं
पिछले साल के आखिरी कुछ महीनों में शेमस और ड्रू मैकइंटायर को WWE टीवी पर बेस्ट फ्रेंड्स के रूप में दिखाया जा रहा था। इस बीच द मिज और जॉन मॉरिसन ने दोनों को अलग करने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
2021 के शुरुआती महीनों में भी दोनों दोस्त बने रहे, लेकिन 1 फरवरी 2021 के Raw एपिसोड में मैकइंटायर को ब्रोग किक लगाकर धोखा देने के साथ ही द सेल्टिक वॉरियर दोबारा हील सुपरस्टार बन गए थे। अब शेमस मौजूदा WWE यूएस चैंपियन हैं और मैकइंटायर के पास अपना बदला पूरा करने के लिए शेमस को चैलेंज करने का विकल्प भी खुला हुआ है।
Edited by Aakanksha