कोफी किंग्सटन से दुश्मनी
कुछ हफ्ते पहले एक Raw एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर और कोफी किंग्सटन के बीच WWE चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए मैच हुआ, जिसमें किंग्सटन को हार मिली थी। अब ये स्टोरीलाइन दिलचस्प मोड़ ले चुकी है क्योंकि MVP द न्यू डे के मेंबर किंग्सटन को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
अगर आने वाले हफ्तों में किंग्सटन, द हर्ट बिजनेस को जॉइन करते हैं तो वो मैकइंटायर के साथ सिंगल्स स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं। किंग्सटन ना केवल अपनी पुरानी हार का बदला पूरा करेंगे बल्कि अगर स्कॉटिश रेसलर ने किसी भी तरह दोबारा लैश्ले के टाइटल के करीब आने की कोशिश की तो किंग्सटन उन्हें सबक सिखाकर वर्ल्ड टाइटल से लंबे समय तक दूर कर सकते हैं।
Edited by Aakanksha