WWE के इस हफ्ते के शो बेहद अच्छे रहे जिसमें कुछ रेसलर्स ने अपने विरोधी की तारीफ की तो वहीं कुछ रेसलर्स ने आकर अपने विरोधी का साथ दिया और ये प्रयास किया कि उन्हें जीत मिल सके। वो जीत तो प्राप्त नहीं कर सके पर फैंस को चीयर करने वाले पल प्रदान करने में जरूर सफल रहे।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैंइस हफ्ते काफी कुछ होने वाला है क्योंकि रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मौका देना चाहा है। इस दौरान उन्होंने एक शर्त भी रख दी है जो इस मैच को रोमांचक बना देती है। एलिस्टर ब्लैक ने वापसी की है पर क्या उनका किरदार असर कर पाएगा। आइए आपको बताते हैं उन पलों के बारे में जो इस हफ्ते हो सकते हैं।#4 नए WWE Raw टैग टीम चैंपियंस को शो में नजर आना चाहिएDream big. Win big. #AndNew #WrestleMania pic.twitter.com/TcK01gSsjS— AJ Styles (@AJStylesOrg) April 11, 2021एजे स्टाइल्स और ओमोस ने WrestleMania 37 में Raw टैग टीम टाइटल अपने नाम किए थे और तब ऐसी सुगबुगाहट थी कि वो अगले दिन अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए आ सकते हैं। इससे उलट एजे और ओमोस शो में नहीं नजर आए। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या वो इस हफ्ते नजर आएँगे।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो यूनिवर्सल चैंपियन और 2 जो WWE चैंपियन नहीं बन सके हैंइनका नजर आना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वो ही अब इस टैग टीम डिवीजन को बेहतर कर सकते हैं। इससे किरदार, कहानी और टाइटल तीनों को फायदा होगा और WWE इस मौके को खोना नहीं चाहेगी। अगर इन दोनों की सेहत कोई वजह ना हो तो इन्हें शो में नजर आना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।