रोमन रेंस (Roman Reigns) और एडम पियर्स (Adam Pearce) के बीच रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी में मैच देखने को मिलने वाला है। हर कोई इस इवेंट के लिए उत्साहित है। खैर, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल करने के लिए स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलने वाली हैं। दरअसल, WWE ने कुछ समय पहले ही घोषणा करते हुए बताया कि SmackDown में इस बड़े सैगमेंट का आयोजन किया जाने वाला है।
एडम पियर्स को पिछले हफ्ते SmackDown में गोंटलेट मैच का हिस्सा बनाया गया था, जिसके विजेता को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए Royal Rumble में मैच मिलता। इस मैच में शिंस्के नाकामुरा बचे हुए थे लेकिन रोमन रेंस और जे उसो ने उनपर हमला किया। साथ ही एडम पियर्स पर भी हमला करते हुए उन्हें मुकाबले में जीत दिलाई थी।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown प्रीव्यू: 104 किलो का दिग्गज लेगा अपना बदला, रोमन रेंस करेंगे अपने दुश्मन की बुरी हालत?
पियर्स को बड़ा मौका मिलने वाला है। खैर, उससे पहले SmackDown का ये एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। रोमन रेंस और एडम पियर्स की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग में कुछ बड़ी चीज़ें देखने को मिल.सकती हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 चीज़ों के बारे में जो SmackDown में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान देखने को मिल सकती हैं।
4- SmackDown में एडम पियर्स अपनी जगह किसी अन्य स्टार का नाम एनाउंस करें
एडम पियर्स जरूर ही मैच का हिस्सा रहने वाले हैं। इसके बावजूद अभी भी वो WWE के अथॉरिटी है। ऐसे में वो मैच में बदलाव कर सकते हैं और उनके पास इसकी ताकत है। वो कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान अपनी जगह किसी अन्य स्टार का नाम एनाउंस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को बार-बार चुनौती देकर परेशान करने वाले फेमस सुपरस्टार का WWE करियर लगभग खत्म हुआ?
रोमन रेंस को इस दौरान केविन ओवेंस या शिंस्के नाकामुरा के रूप में सरप्राइज मिल सकता है। दोनों ही रोमन रेंस से अपना बदला लेना चाहेंगे। एडम पियर्स उनकी मदद कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।