स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी अहम रहेगा। रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी में काफी कम समय बचा है और इसके चलते WWE अपने इवेंट को हाइप करना चाहेगा। WWE ने SmackDown के एपिसोड के लिए बड़े मैच की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कई सारी जबरदस्त स्टोरीलाइन जारी रहने वाली हैं।पिछले हफ्ते WWE ने बढ़िया काम किया था। कई जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिले थे। SmackDown में लगभग हर एक स्टोरीलाइन काफी जबरदस्त साबित हो रही हैं और इसके चलते पूरे शो को लेकर फैंस के मन में उत्साह रहता है। SmackDown के अगले एपिसोड में हर एक डिवीजन से अच्छे मैचों की उम्मीद है।"When you're the head of the table, when you're the tribal chief... you make it work" - Roman Reigns 🔥😏 He sure does! Good night guys, stay safe and enjoy the rest of your Wednesday! ♥️#RomanReigns #RomanEmpire pic.twitter.com/PYCAWGvZrJ— 𝐻𝑎𝑛𝑑𝑦 ❥ |𝑅𝑜𝑚𝑎𝑛 𝑅𝑒𝑖𝑔𝑛𝑠 𝐸𝑟𝑎| (@HandyRed_) January 14, 2021ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को बार-बार चुनौती देकर परेशान करने वाले फेमस सुपरस्टार का WWE करियर लगभग खत्म हुआ?साथ ही Royal Rumble के लिए कुछ सुपरस्टार्स अपने नामों की घोषणा करते हुए नजर आ सकते हैं। खैर, आइए SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।- SmackDown में बिग ई vs अपोलो क्रूजIt was a draw, meaning the title stays with the champ... and @WWEApollo is having NONE OF IT! The rematch starts RIGHT NOW!#SmackDown #ICTitle @WWEBigE pic.twitter.com/tFn0PXkXrg— WWE (@WWE) January 9, 2021बिग ई और अपोलो क्रूज के बीच पिछले हफ्ते दो मुकाबले देखने को मिले थे। पहले मैच का अंत डबल पिन से खत्म हो गया था। इसके साथ ही दूसरा मैच बिग ई ने जीता था। इसके साथ ही पॉल हेमन ने टॉकिंग SmackDown में क्रूज को बड़ा संदेश दिया था।ये भी पढ़ें:- गोल्डबर्ग से मात्र 2 मिनट में हारने वाले फेमस सुपरस्टार ने उनकी रेसलिंग स्किल पर सवाल उठाकर बनाया मजाकअपोलो क्रूज एक बार फिर बड़े मैच की मांग कर सकते हैं। इसके चलते दोनों ही सुपरस्टार्स फिर एक्शन में नजर आ सकते हैं। इस बार अपोलो एक हील के रूप में काम करते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही भविष्य में उनका टाइटल मैच भी तय होते हुए नजर आ सकता है। इस हील टर्न से सभी स्टोरीलाइन में रूचि काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।