4 धमाकेदार चीजें जो WWE TLC 2019 में जरूर होनी चाहिए

TLC पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है
TLC पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है

साल 2019 खत्म होने की कगार पर है और 2020 की तैयारियां शुरू हो गईं है। डब्लू डब्लू ई (WWE) के साल के आखिरी पीपीवी TLC को शुरू में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। इस पीपीवी के बाद अब फैंस को अब नए साल का इंतजार करना होगा।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2019 में माता-पिता बने

साल के आखिरी पीपीवी को धमाकेदार बनाने के लिए कंपनी पूरी कोशिश करेगी। कंपनी चाहेगी कि इस पीपीवी को शानदार तरीके से खत्म कर साल का यादगार तरीके से अंत किया जाए। TLC पीपीवी के लिए कंपनी ने कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं जो इस पीपीवी को हिट बनाने में मदद करेंगे।

हर पीपीवी में कंपनी मुकाबलों के अलावा कई ऐसी धमाकेदार चीजें करती है जो पीपीवी को सफल बनाती है। हम उम्मीद करते हैं कि TLC में भी कुछ ऐसा देखने को मिले। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 4 धमाकेदार चीजों की जो इस पीपीवी में जरूर होनी चाहिए।

#4 बैरन कॉर्बिन को जरूर हराएं रोमन रेंस

youtube-cover
Ad

साल के आखिरी पीपीवी में फैंस को रोमन रेंस बनाम बैरन कॉर्बिन के बीच TLC मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस मैच की बुकिंग बेहद शानदार तरीके से हुई है। पिछले कुछ हफ्तों में इनकी स्टोरीलाइन जिस अंदाज में आगे बढ़ी है उसने इस मुकाबले में दिलचस्पी ला दी है।

बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो यहां पर रोमन रेंस को जीत के लिए बुक किया जाना चाहिए। पिछले काफी समय से रोमन रेंस एक बड़ी जीत की तलाश में हैं। इस समय उनके पास एक भी टाइटल नहीं है, ऐसे में उन्हें यहां जीत जरूर हासिल करनी चाहिए।

#3 बॉबी लैश्ले को हरा दें रूसेव

youtube-cover
Ad

रॉ के शो में बॉबी लैश्ले, रूसेव और लाना की स्टोरीलाइन पिछले काफी हफ्तों से चल रही है। कई फैंस इस स्टोरीलाइन को पसंद कर रहे हैं तो कई इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। कई फैंस चाहते हैं कि इस स्टोरीलाइन का अब अंत हो जाना चाहिए क्योंकि उन्हें इसमें कुछ खास नज़र नहीं आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: WWE ने 4 बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी से निकाला

हमारे ख्याल से इस स्टोरीलाइन का अंत TLC पीपीवी में हो जाना चाहिए जहां रूसेव बनाम बॉबी लैश्ली (साथ में लाना) के बीच मुकाबला होने वाला है। न केवल इस स्टोरीलाइन का अंत होना चाहिए बल्कि रूसेव द्वारा बॉबी लैश्ले की हार भी होनी चाहिए।

इस स्टोरीलाइन को जिस अंदाज में आगे बढ़ाया गया है उसमें केवल रूसेव की ही जीत होने का तुक बनता है। रूसेव की जीत से इस स्टोरीलाइन का अंत शानदार तरीके से हो सकता है।

#2 बडी मर्फी के खिलाफ एलिस्टर ब्लैक की जीत हो

youtube-cover
Ad

TLC पीपीवी में जब एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी रिंग में मुकाबला करने उतरेंगे तो फैंस को इस बात की परवाह नहीं होगी कि इस मुकाबले में कौन सा सुपरस्टार जीत हासिल करने वाला है क्योंकि वह जानते हैं कि वह एक धमाकेदार मुकाबले के गवाह बनने जा रहे हैं।

दोनों सुपरस्टार्स की रिंग क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता हैं कि TLC पीपीवी में एक यादगार मुकाबला होने जा रहा है। लेकिन फिर भी सवाल यह उठता है कि आखिर किस सुपरस्टार की इस मैच में जीत होनी चाहिए।

हमारे ख्याल से यहां पर एलिस्टर ब्लैक की जीत होनी चाहिए क्योंकि कंपनी में उनकी गिमिक और पर्सनालिटी बडी मर्फी के मुकाबले कहीं ज्यादा शानदार है। इसके अलावा रोस्टर में वह एक ऐसे सुपरस्टार के रूप में हैं जो ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी बनने की क्षमता रखते हैं।

#1 विमेंस टैग टीम टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करें काबुकी वॉरियर्स

youtube-cover
Ad

WWE ने TLC के लिए काबुकी वॉरियर्स (असुका और कायरी सेन) बनाम बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए मैच बुक किया है। कंपनी काफी समय से इस मैच के लिए बिल्ड-अप बना रहा था और अब कुछ घंटों बाद फैंस इस मुकाबले को देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया

इस मुकाबले के दौरान कंपनी फैंस को एक बड़ा शॉक काबुकी वॉरियर्स की जीत के रूप में दे सकती है। काबुकी वॉरियर्स की जीत न केवल फैंस के लिए चौंकाने वाली बात होगी बल्कि इस नतीजे से काबुकी वॉरियर्स को बहुत फायदा मिलेगा।

बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर टाइटल के बिना भी काफी प्रभावी रहती हैं। कंपनी में उन्होंने इतना कुछ हासिल कर लिया है कि उनकी हार से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, लेकिन काबुकी वॉरियर्स को फायदा जरूर मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications