WWE के अगले पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए हैं। WWE ने इस पीपीवी के लिए कुछ बड़े मैचों की घोषणा की है और आपको बता दें, रिया रिप्ली (Rhea Ripley) इस पीपीवी में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करने जा रही हैं। वहीं ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) इस पीपीवी में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ Hell in a Cell मैच का हिस्सा होंगे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें करियर की शुरुआत में बड़ा पुश मिलने की वजह से काफी नुकसान हुआ थाआपको बता दें, Hell in a Cell 2021 में पहले यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs रे मिस्टीरियो का मैच भी होना था। हालांकि, अब इस मैच को पीपीवी से हटा दिया गया है और इस मैच को इस हफ्ते SmackDown में कराया जाएगा। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि Hell in a Cell 2021 पीपीवी में जरूर होनी चाहिए।4- WWE Hell in a Cell 2021 में एलेक्सा ब्लिस द्वारा रेजिनाल्ड को अपने कंट्रोल में लेना चाहिए View this post on Instagram A post shared by Sportskeeda Wrestling (@skwrestling_)एलेक्सा ब्लिस Hell in a Cell 2021 में शायना बैजलर का सामना करने जा रही हैं और उम्मीद है कि इस मैच के लिए शायना बैजलर, नाया जैक्स के साथ एंट्री कर सकती हैं। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में एलेक्सा ब्लिस ने रेजिनाल्ड को सम्मोहित करने की कोशिश की थी और Hell in a Cell 2021 में ब्लिस द्वारा रेजिनाल्ड को पूरी तरह अपने कंट्रोल में ले लेना चाहिए।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: Roman Reigns ने जॉन सीना और द रॉक को कड़ी चेतावनी दी, 7 फीट 3 इंच लंबे सुपरस्टार को जल्द मिल सकता है बड़ा पुशइसके बाद ब्लिस, रेजिनाल्ड की मदद से नाया जैक्स से छुटकारा पाकर शायना बैजलर को हराकर सभी को चौंका सकती हैं। संभव यह भी है कि आने वाले समय में ब्लिस, रेजिनाल्ड के अलावा शायना बैजलर & नाया जैक्स को भी कंट्रोल में लेते हुए अपनी टीम का हिस्सा बना सकती हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!