WWE के इस हफ्ते के स्मैकडाउन (SmackDown) शो में फिन बैलर (Finn Balor) ने मेन रोस्टर में वापसी कर ली। पहले यूनिवर्सल चैंपियन ने जब एनएक्सटी (NXT) में एंट्री की थी तो किसी ने इनकी मेन रोस्टर में वापसी की उम्मीद नहीं की थी। दरअसल ये उस समय कहानी और किरदार के मामले में काफी खराब स्थिति में थे।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने गाड़ियों से जबरदस्त एंट्री कीइसके बाद इन्होंने NXT में एंट्री की और वहां के परफॉर्मेंस को बेहतर किया। इस परफॉर्मेंस का फायदा ये हुआ कि ये NXT चैंपियन बन गए और हाल में ही ये अपने टाइटल को कैरियन क्रॉस के हाथों हार गए थे। रिंग में अच्छा काम करने वाले फिन बैलर को इस बार पहले जैसा अनुभव नहीं होना चाहिए और इसके लिए कंपनी इन चीजों को ना करे तो ही बेहतर है।#4 WWE चैंपियनशिप/यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका ना देना𝑻𝒉𝒆 𝑷𝒓𝒊𝒏𝒄𝒆 𝒊𝒔 𝒃𝒂𝒄𝒌𝑻𝒉𝒆 𝑷𝒓𝒊𝒏𝒄𝒆 𝒊𝒔 𝒃𝒂𝒄𝒌𝑶𝒉, 𝒘𝒂𝒕𝒄𝒉 𝒐𝒖𝒕𝑻𝒉𝒆 𝑷𝒓𝒊𝒏𝒄𝒆 𝒊𝒔 𝒃𝒂𝒄𝒌@FinnBalor #SmackDown pic.twitter.com/u2mFXYzrba— WWE (@WWE) July 17, 2021पूर्व एवं पहले यूनिवर्सल चैंपियन को इस बार इग्नोर करना कंपनी के लिए सही नहीं रहेगा। इस समय फैंस हर रेसलर के काम पर खासा ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में अगर वो ये देखेंगे कि फिन को मौके नहीं मिल रहे हैं तो उससे कंपनी की हर जगह पर किरकिरी होगी। एक रेसलर और कंपनी के लिए वो सबसे बुरा समय होता है जब काम के बावजूद रेसलर को मौके और कंपनी को फैंस से समर्थन ना मिले।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेWWE अपने इतिहास में इस स्थिति से दो चार हो चुकी है लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि वो अपने काम में सुधार ना करे। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें मौके तो मिले लेकिन वो जिस तरह से मिले उन्हें समय और मौके मिलना या ना मिलना एक बराबर ही कह सकते हैं। ऐसी स्थिति घातक हो सकती है।ये भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए ड्रीम मैच की दिलचस्प कहानी, पढ़िए किस तरह बिग डॉग पर लगाए गए थे आरोप?Welcome back to the #BalorClub, @WWEUniverse!#SmackDown pic.twitter.com/vlZxpE0Rh0— WWE (@WWE) July 17, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!