ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। ब्रॉक लैसनर को 'द बीस्ट' के नाम से जाना जाता है। लैसनर ने WWE में रहते हुए कई सारे यादगार मैच दिए हैं और उन्होंने कई सारे सुपरस्टार्स को पराजित भी किया। ब्रॉक लैसनर ने ढेरों बार चैंपियनशिप भी जीती हैं।Miss Brock Lesnar in wwe pic.twitter.com/JNzxagZCs7— Rahulsingh (@Rahulsi23317352) April 25, 2021ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी जॉन सीना से मैच नहीं हो पायाइस दौरान ब्रॉक लैसनर अपने खतरनाक रेसलिंग स्टाइल के लिए फेमस है। WWE में रहते हुए ब्रॉक लैसनर ने कई बार सुपरस्टार्स पर बुरी तरह हमला किया है। इस दौरान कुछ ऐसे मौके बी आए हैं जब लैसनर ने अन्य रेसलर की पिटाई करते हुए उसकी बुरी हालत कर दी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब ब्रॉक लैसनर के WWE में दुश्मनों की बुरी तरह पिटाई की।4- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर का जैफ हार्डी और मैट हार्डी पर बुरी तरह हमला करनाBrock Lesnar destroys The Hardy Boyz: Raw, April 1, 2002 http://t.co/tg93ZVwkWr pic.twitter.com/ps8sD5C7bx— 🖤TruDrkAngelChi🖤 (@TruDrkAngelChi) August 14, 2015ब्रॉक लैसनर को शुरुआती करियर में काफी ज्यादा ताकतवर दिखाया जाता है। एक ऐसा भी पल आया था जब ब्रॉक लैसनर ने अकेले ही जैफ हार्डी और मैट हार्डी पर बुरी तरह हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। दरअसल, 2002-03 के दौरान Raw के एक एपिसोड में हार्डी बॉयज ने टैग टीम मैच में जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने सेलिब्रेट किया लेकिन अचानक से ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की।ये भी पढ़ें:- 17 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने पिछले दशक में WWE चैंपियनशिप जीतकर रच था इतिहासब्रॉक लैसनर इस मुकाबले के दौरान पीछे से आए और उन्होंने दोनों पर अटैक किया। इसके बाद उन्होंने मैट हार्डी पर स्पाइनबस्टर लगाया और फिर F5 लगाकर धराशाई किया। द बीस्ट ने फिर टॉप रोप से कूद रहे जैफ हार्डी को पावरबॉम्ब की पोजीशन में उठाया और उनपर लगातार तीन पावरबॉम्ब लगा दिए। लैसनर के इस प्रदर्शन को फैंस कभी भी नहीं भूलेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।