WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। WWE में हर एक सुपरस्टार टॉप चैंपियनशिप जीतना चाहता है। इस समय कंपनी में दो चैंपियनशिप है लेकिन WWE टाइटल का इतिहास काफी पुराना रहा है। इस चैंपियनशिप को ढेरों सुपरस्टार्स ने जीती हैं। पिछले एक दशक में भी कई सारे दिग्गजों को इस टाइटल पर कब्जा करने का मौका मिला है।हाल ही में WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक खास वीडियो पोस्ट की। इस दौरान उन्होंने अपने अनुसार सबसे खास टाइटल जीत के बारे में बात की। उन्होंने यहां पिछले दशक के टॉप 20 टाइटल चेंज के बारे में बात की। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन सभी मैचों और टाइटल चेंज के बारे में बात करने वाले हैं।20- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर (SummerSlam 2014)ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को पराजित करते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था।ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने WWE में खतरनाक तरीके से तबाही मचाते हुए सबको चौंका दिया19- जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स vs ब्रे वायट vs द मिज़ vs डीन एम्ब्रोज़ vs बैरन कॉर्बिन (Elimination Chamber 2017)Elimination Chamber 2017 was my favorite ... #SDLive pic.twitter.com/rVir7K2dBv— JobberRobb (@JobberRobb) February 6, 2019Elimination Chamber मैच में जॉन सीना अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे थे। इसके बावजूद अंत में जाकर ब्रे वायट ने जीत दर्ज की और अपने करियर में पहली बार चैंपियन बने।18- द मिज़ vs रे मिस्टीरियो (Raw, 25 जुलाई 2011)रे मिस्टीरियो ने Raw के इस खास एपिसोड में द मिज़ को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी जॉन सीना से मैच नहीं हो पाया17- ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर (WWE WrestleMania 36)#MatchOfTheDay Drew McIntyre vs Brock Lesnar (C) - WWE WrestleMania 36 (2020)My Rating: 0.75⭐ pic.twitter.com/PT7XrqUhea— Jesse T. (@10meloto) April 6, 2020ड्रू मैकइंटायर ने मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।16- एजे स्टाइल्स vs डेनियल ब्रायन (SmackDown, 13 नवंबर 2018)डेनियल ब्रायन ने सर्वाइवर सीरीज के पहले SmackDown में एजे स्टाइल्स को पराजित किया था और नए चैंपियन बन गए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।