17 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने पिछले दशक में WWE चैंपियनशिप जीतकर रच था इतिहास

WWE
WWE

WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। WWE में हर एक सुपरस्टार टॉप चैंपियनशिप जीतना चाहता है। इस समय कंपनी में दो चैंपियनशिप है लेकिन WWE टाइटल का इतिहास काफी पुराना रहा है। इस चैंपियनशिप को ढेरों सुपरस्टार्स ने जीती हैं। पिछले एक दशक में भी कई सारे दिग्गजों को इस टाइटल पर कब्जा करने का मौका मिला है।

हाल ही में WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक खास वीडियो पोस्ट की। इस दौरान उन्होंने अपने अनुसार सबसे खास टाइटल जीत के बारे में बात की। उन्होंने यहां पिछले दशक के टॉप 20 टाइटल चेंज के बारे में बात की। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन सभी मैचों और टाइटल चेंज के बारे में बात करने वाले हैं।

20- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर (SummerSlam 2014)

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को पराजित करते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था।

ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने WWE में खतरनाक तरीके से तबाही मचाते हुए सबको चौंका दिया

19- जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स vs ब्रे वायट vs द मिज़ vs डीन एम्ब्रोज़ vs बैरन कॉर्बिन (Elimination Chamber 2017)

Elimination Chamber मैच में जॉन सीना अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे थे। इसके बावजूद अंत में जाकर ब्रे वायट ने जीत दर्ज की और अपने करियर में पहली बार चैंपियन बने।

18- द मिज़ vs रे मिस्टीरियो (Raw, 25 जुलाई 2011)

youtube-cover

रे मिस्टीरियो ने Raw के इस खास एपिसोड में द मिज़ को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।

ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी जॉन सीना से मैच नहीं हो पाया

17- ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर (WWE WrestleMania 36)

ड्रू मैकइंटायर ने मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।

16- एजे स्टाइल्स vs डेनियल ब्रायन (SmackDown, 13 नवंबर 2018)

youtube-cover

डेनियल ब्रायन ने सर्वाइवर सीरीज के पहले SmackDown में एजे स्टाइल्स को पराजित किया था और नए चैंपियन बन गए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

15- ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन (Hell in a Cell 2020)

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन ने जबरदस्त मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर को हराया था और नए WWE चैंपियन बन गए थे।

14- जिंदर महल vs एजे स्टाइल्स (SmackDown, 7 नवंबर 2020)

youtube-cover

एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप मैच में जिंदर महल को हराया था और टाइटल पर कब्जा कर लिया था।

13- द मिज़ vs बॉबी लैश्ले (Raw, 21 मार्च 2021)

youtube-cover

बॉबी लैश्ले ने काफी आसानी से द मिज़ को हराया था और करियर की पहली WWE चैंपियनशिप जीती थी।

12- रोमन रेंस vs डीन एम्ब्रोज़ (Survivor Series 2015)

youtube-cover

रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ ने WWE हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में मैच लड़ा था। इस दौरान रोमन रेंस ने जीत दर्ज की और नए चैंपियन बने।

11- जॉन सीना vs सीएम पंक (Money in the Bank 2011)

youtube-cover

सीएम पंक ने जॉन सीना को पराजित किया था और नए WWE चैंपियन बन गए थे।

ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी चीज़ें जो रोमन रेंस ने WWE में की है लेकिन ब्रॉक लैसनर कभी नहीं कर पाए

10- रैंडी ऑर्टन vs ड्रू मैकइंटायर (Raw, 16 नवंबर 2020)

youtube-cover

ड्रू मैकइंटायर ने Survivor Series से पहले रैंडी ऑर्टन को Raw में हराया। साथ ही नए WWE चैंपियनशिप जीती।

9- रोमन रेंस vs शेमस (Survivor Series 2015)

youtube-cover

शेमस ने अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया था और रोमन रेंस को हराकर नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।

8- कोफी किंग्सटन vs ब्रॉक लैसनर (SmackDown, 4 अक्टूबर 2019)

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने SmackDown के फॉक्स पर डेब्यू के दौरान कोफी को कुछ सेकंड्स में पराजित करते हुए चैंपियनशिप जीत ली थी।

7- Royal Rumble 2016

youtube-cover

रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप को Royal Rumble में डिफेंड कर रहे थे। इस मुकाबले में ट्रिपल एच ने चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था।

6- रैंडी ऑर्टन vs जिंदर महल (Backlash 2016)

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन को पराजित करते हुए जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।

ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जो जॉन सीना को रिटायर कर सकते हैं

5- सीएम पंक vs द रॉक (Royal Rumble 2013)

youtube-cover

द रॉक ने सीएम पंक को हराया था और वो नए WWE चैंपियन बन गए थे।

4- एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना (Royal Rumble 2017)

youtube-cover

जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को दो एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाकर हराया और 16वीं बार WWE चैंपियन बने।

3- रैंडी ऑर्टन vs बतिस्ता vs डेनियल ब्रायन (WrestleMania 30)

youtube-cover

डेनियल ब्रायन ने बतिस्ता को टैपआउट करने पर मजबूर कर दिया था और इसके बाद वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे।

2- ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस (WrestleMania 31)

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के मैच में सैथ रॉलिंस ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया था और नए WWE चैंपियन बन गए थे।

1- डेनियल ब्रायन vs कोफी किंग्सटन (WrestleMania 35)

youtube-cover

कोफी किंग्सटन ने डेनियल ब्रायन को पराजित करते हुए WrestleMania में WWE चैंपियनशिप जीती थी।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के WWE करियर के 5 सबसे शानदार Attitude Adjusment