4 तरीके जिससे ब्रॉक लैसनर WWE में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं

ब्रॉक लैसनर, मैट रिडल और बॉबी लैश्ले
ब्रॉक लैसनर, मैट रिडल और बॉबी लैश्ले

ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को WWE रिंग में आखिरी बार कदम रखे करीब एक साल पूरा होने वाला है। WWE में अपना आखिरी मैच उन्होंने रेसलमेनिया (Wrestlemania) 36 में लड़ा, जहां उन्हें ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ WWE चैंपियनशिप बेल्ट गंवानी पड़ी थी।

हालांकि लैसनर ने अभी तक WWE में वापसी के कोई पुख्ता संकेत नहीं दिए हैं, कई रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं कि द बीस्ट WWE में वापसी तो कर सकते हैं, लेकिन कब करेंगे ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है। इसके बावजूद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो Wrestlemania 37 से पूर्व धमाकेदार वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को Wrestlemania में अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिए

रेटिंग्स और व्यूअरशिप की दृष्टि से Wrestlemania, WWE के लिए साल के सबसे महत्वपूर्ण इवेंट्स में से एक होता है। वहीं लैसनर अभी तक व्यूअरशिप की दृष्टि से कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित होते आए हैं। इसलिए आइए डालते हैं नजर ऐसे 4 तरीकों पर जिनसे ब्रॉक लैसनर की WWE में धमाकेदार वापसी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका Wrestlemania 37 से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है

Fastlane 2021 में WWE चैंपियन पर अटैक कर Wrestlemania 37 की स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं ब्रॉक लैसनर

बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर
बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर

एक तरफ WWE यूनिवर्स Wrestlemania 37 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है, लेकिन उससे पहले साल के सबसे बड़े शो की स्टोरीलाइंस को Fastlane 2021 में अंतिम रूप दिया जाएगा। Fastlane 2021 के लिए अभी तक केवल 2 ही मुकाबलों की पुष्टि की गई है।

बॉबी लैश्ले का Fastlane 2021 में प्रतिद्वंदी कौन होगा, ये भी अभी तय नहीं है। क्योंकि ड्रू मैकइंटायर और द मिज़ चैंपियनशिप मैच के टॉप कंटेंडर्स बने हुए हैं। खैर अगले पीपीवी में लैश्ले का चैलेंजर कोई भी बने, लेकिन ब्रॉक लैसनर की वापसी किसी भी स्थिति में हो सकती है।

ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास के 5 सबसे आइकॉनिक एंट्रेंस

संभावनाएं अत्यधिक हैं कि Fastlane 2021 में लैश्ले अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल रहेंगे, जिससे उनके शानदार मोमेंटम को ठेस ना पहुंचे। लेकिन इसी बीच लैसनर मौजूदा चैंपियन पर अटैक कर Wrestlemania 37 के लिए लैश्ले vs लैसनर ड्रीम मैच की नींव रख सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Fastlane 2021 से अगले Raw में आकर WWE चैंपियनशिप मैच की मांग करेंगे

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर द्वारा वापसी के तुरंत बाद WWE चैंपियनशिप मैच की मांग करना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। क्योंकि चैंपियनशिप हारने के बाद अक्सर सुपरस्टार को एक रीमैच तो जरूर मिलता है, जो Wrestlemania 36 की हार के बाद लैसनर को नहीं मिला है।

Wrestlemania 37 से पूर्व अब टाइटल चेंज ना हो तो कंपनी के लिए बेहतर होगा। इसलिए ब्रॉक लैसनर द्वारा Fastlane 2021 के चैंपियनशिप मैच में दखल से मौजूदा चैंपियन की साख पर कोई दाग ना लगे, इसके लिए द बीस्ट उससे अगले Raw एपिसोड में वापसी कर चैंपियनशिप मैच की मांग करनी चाहिए।

रोमन रेंस के हमले से पॉल हेमन को बचाने के लिए वापसी करें

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस

ये बात अब सभी को पता चल ही चुकी है कि जो रोमन रेंस की बात नहीं मानेगा, उसे उसकी भारी कीमत चुकानी होगी। पॉल हेमन चाहे रेंस के एडवोकेट हैं, लेकिन WWE में कभी भी कुछ भी संभव है। इसलिए ट्राइबल चीफ अपना प्रभुत्व कायम करने के लालच में हेमन को भी नहीं बख्शेंगे।

रोमन रेंस को Wrestlemania 37 में अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। किसी स्थिति में अगर हेमन के कारण रेंस को अपनी चैंपियनशिप बेल्ट गंवानी पड़ी, तो जरूर ट्राइबल चीफ गुस्से में अपने ही एडवोकेट पर अटैक कर सकते हैं। हेमन को उनके अटैक से बचाने के लिए ब्रॉक लैसनर की वापसी भी करवाई जा सकती है।

रिडल पर अटैक कर Wrestlemania 37 में ड्रीम मुकाबले की नींव रख सकते हैं

ब्रॉक लैसनर और मैट रिडल
ब्रॉक लैसनर और मैट रिडल

बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर ही अकेला ड्रीम मुकाबला नहीं है जिसे फैंस देखने के इच्छुक हैं, बल्कि रिडल भी कई बार द बीस्ट को ललकार चुके हैं। हालांकि लैसनर इस मैच की खबरों को नकार चुके हैं, लेकिन हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि WWE में कुछ भी संभव है।

रिडल मौजूदा WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं। इसलिए Fastlane या उससे अगले Raw में लैसनर, रिडल पर अटैक कर Wrestlemania 37 के लिए इस ड्रीम मुकाबले की नींव रख सकते हैं। इस स्टोरीलाइन में शामिल होने से लैसनर अपने करियर में पहली बार WWE का कोई मिड-कार्ड सिंगल्स टाइटल अपने नाम कर पाएंगे।

Quick Links