WWE द्वारा आयोजित होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 का बिल्डअप शुरु हो गया है। 11 मई को इस पीपीवी का आयोजन होगा। इसके लिए बहुत ही अच्छे मैच बुक किए गए है। आने वाले समय में मैच कार्ड में कई और भी मैच आ जाएंगे, इस वजह से फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर है। सबसे पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच रेसलमेनिया 21 में हुआ था और इस मैच को ऐज ने जीता था। मनी इऩ द बैंक का इतिहास काफी लंबा रहा है। और कई इतिहास यहां पर सुपरस्टार्स ने रचे हैं। तो आइए जानते हैं 4 बड़े रेसलर्स के बारे में जिन्होंने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता था।
ये भी पढ़ें: 5 नई टीम जो WWE को इस साल बनानी चाहिए
# सीएम पंक
सीएम पंक एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका इंतजार फैंस आज भी कर रहे हैं। उनकी लोकप्रियका बहुत हैं। WWE में भी उन्होंने बहुत इतिहास रचे हैं। सीएम पंक ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को दो बार जीता है और दोनों ही बार वह इस कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करने में वह सफल रहे थे। सबसे पहले उऩ्होंने ये कॉन्ट्रैक्ट रेसलमेनिया 24 में और उसके बाद दूसरी बार रेसलमेनिया 25 में जीता था। सीएम पंंक ने कंपनी में ये काम कर नया कारनाम किया और इतिहास रचा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# जॉन सीना
WWE में ऐसा कौन सा काम है जो जॉन सीना ने किया है, तो इस लिस्ट में भी उनका नाम इसलिए है। सीना ने हमेशा कुछ ना कुछ कर के इतिहास यहां पर रचा है। जॉन सीना ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट 2012 जीता था। सबसे खास बात ये है कि इस टाइटल को उन्होंने रॉ के एपिसोड में सीएम पंक के खिलाफ कैश इन किया था। लेकिन बिग शो के इंटरफेयर करने की वजह से जॉन सीना चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर पाए। सीना का ये कारनाम फैंस के जेहन में हमेशा के लिए बस गया है।
# ब्रॉक लैसनर
WWE की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक ब्रॉक लैसनर को हमेशा फैंस चाहते हैं। वो जब भी रिंग में आते हैं तो कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। पिछले साल 2019 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। पिछले साल मनी इन द बैंक लैडर मैच के अंत में द बीस्ट ने चौंकाने वाली वापसी की और उन्होंने यह मैच जीत लिया था। इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतने के बाद उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में सैथ रॉलिंस के खिलाफ सफलतापूर्वक कैश इन किया और यूनिवर्सल चैंपियन अपने नाम किया। मनी इन द बैंक इतिहास के सबसे चौंकाने वाले पलों में से एक पल ये भी था।
# केन
केन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। क्योंकि कई सालों से वो कंपनी के लिए काम कर रहे हैं। और दिग्गजों की लिस्ट में वो हमेशा आते हैं। मनी इन द बैन पीपीवी 2010 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो और जैक स्वैगर के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में मिस्टीरियो जीत हासिल की थी। इस मैच से पहले केन ने मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस 2010 में जीता था और इस कॉन्ट्रैक्ट को उन्होंने उसी रात को रे मिस्टीरियो के खिलाफ कैश इन कर लिया था। केन के लिए ये पल काफी खास था। यहां से उनकी जबरदस्त शुरूआत हुई थी और फिर पीछे मुड़कर उन्होंने कभी नहीं देखा।