4 बड़े प्रश्न जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown से सामने आए   

मर्फी और सैथ रॉलिंस
मर्फी और सैथ रॉलिंस

इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में द मिज (The Miz) ने बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया और इस मैच में लैश्ले, मिज को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि लैश्ले को WWE चैंपियन बनाने का फैसला कितना सही साबित होता है। इसके अलावा यूएस चैंपियन रिडल के मुस्तफा अली के खिलाफ हार के बाद उनके लंबे समय तक चैंपियन बने रहने पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई

वहीं, इस हफ्ते SmackDown में हुए स्टील केज मैच को जीतकर डेनियल ब्रायन Fastlane 2021 पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। इसके अलावा मर्फी ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाने के संकेत दिए। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे बड़े प्रश्न का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते Raw और SmackDown से सामने आए।

4- WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर की क्यों Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में वापसी हुई?

Ad

शार्लेट फ्लेयर पिछले कुछ समय तक WWE Raw में लेसी इवांस के साथ फ्यूड में हुआ करती थी, हालांकि, लेसी इवांस के प्रेगनेंसी के घोषणा के बाद इस स्टोरीलाइन को बीच में ही रोक दिया गया। यही नहीं, शार्लेट फ्लेयर और असुका की जोड़ी को भी अलग कर दिया गया है और शार्लेट ने असुका के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलिंग को नकली बताए जाने के बाद अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए थे

हालांकि, शार्लेट फ्लेयर को अचानक ही Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में क्यों शामिल किया गया है। Raw विमेंस चैंपियन असुका लंबे समय से किसी अच्छे फ्यूड का हिस्सा नहीं रही है और इस वक्त WWE के पास शार्लेट के बजाए किसी दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ असुका का फ्यूड बिल्ड करने का अच्छा मौका था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- WWE Raw में टैग टीम डिवीजन के साथ समझौता क्यों किया जा रहा है?

Ad

WWE Raw में लंबे समय से टैग टीम डिवीजन को ज्यादा वैल्यू नहीं दी जा रही है और यही कारण है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन & निकोलस और द बी टीम जैसे अजीब टीम्स रेड ब्रांड में चैंपियन रह चुके हैं। हालांकि, हर्ट बिजनेस ने Raw टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद से ही इस टाइटल के वैल्यू को बढ़ाया है।

हालांकि, इस हफ्ते हर्ट बिजनेस Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और एडम पीयर्स की टीम के खिलाफ अपना टाइटल लगभग हार गए थे। इसी के साथ यह सवाल खड़ा होता है कि क्यों कंपनी एक सिंगल सुपरस्टार को डोमिनेंट दिखाने के लिए टैग टीम डिवीजन के साथ खिलवाड़ कर रही है।

2- WWE SmackDown में किंग कॉर्बिन और सैमी जेन के बीच क्या चल रहा है?

Ad

WWE ने SmackDown में किंग कॉर्बिन और सैमी जेन के बीच रोचक स्टोरीलाइन की शुरूआत कर दी है। इन दोनों हील सुपरस्टार्स ने एक तरह की पार्टनरशिप बना ली है लेकिन कॉर्बिन, जेन के साथ टीम बनाकर ज्यादा खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं।

यह कहना मुश्किल है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के एक-दूसरे को पसंद न करने के बावजूद भी WWE इन दोनों को टैग टीम के रूप में बुक क्यों कर रही है। संभव है कि इस स्टोरीलाइन के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी शुरू कर सकती है या फिर इस स्टोरीलाइन के जरिए कोई एक सुपरस्टार फेस टर्न ले सकता है।

1- WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस और मर्फी के एक बार फिर टीम बनाने के क्यों संकेत दे रही है?

Ad

सैथ रॉलिंस और मर्फी अतीत में WWE Raw और SmackDown में पार्टनरशिप में रह चुके हैं। इस पार्टनरशिप के दौरान मर्फी को काफी फायदा हुआ था और इस दौरान उन्हें कुछ बड़े सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका मिला था। हालांकि, इसके बाद मर्फी ने अलाया मिस्टीरियो के लिए सैथ रॉलिंस से दुश्मनी कर ली थी। इसके बाद यह स्टोरीलाइन समाप्त हो गई थी और रॉलिंस ने WWE से ब्रेक ले लिया था।

हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में मर्फी और रॉलिंस के टीम बनाने के एक बार फिर संकेत दिए गए जब एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान मर्फी ने सिजेरो के खिलाफ फ्यूड में रॉलिंस को मदद करने की पेशकश की। इसी के साथ यह प्रश्न खड़ा होता है कि आखिर क्यों WWE इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम बनाने की संकेत दे रही है। अब जबकि, रॉलिंस ने मर्फी को अपने टीम में लेने से मना कर दिया, क्या ये दोनों सुपरस्टार्स एक बार फिर साथ आ पाएंगे?

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications