WWE का स्मैकडाउन (SmackDown) शो 15 महीनों के बाद लोगों के बीच हो रहा था। इस शो के दौरान फैंस रिंग के किनारे थे और उनकी वजह से एक्शन और एंटरटेनमेंट का स्तर बढ़ गया था। SmackDown में हर रेसलर ने अपनी क्षमता से बेहतर काम करने का प्रयास किया क्योंकि फैंस उन्हें वो ऊर्जा प्रदान कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे
फैंस का इन्वॉल्वमेंट देखते ही बनता था जिन्होंने अच्छे मैचों के दौरान चीयर तो वहीं बैरन कॉर्बिन के सेगमेंट के दौरान उन्हें कोई अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया। ये बात दर्शाती है कि फैंस का होना शो के लिए कितना महत्वपूर्ण है। इस आर्टिकल में हम आपको उन पलों के बारे में बताने वाले हैं जो शो के दौरान हुए और जिनका असर Money In The Bank में देखने को मिल सकता है।
#4 WWE टैग टीम द उसोज़ पहले से बड़ी और बेहतर हील टीम के तौर पर काम कर सकते हैं
शो की शुरुआत में द उसोज़ और रोमन रेंस का मुकाबला, SmackDown टैग टीम चैंपियंस रे एवं डॉमिनिक मिस्टीरियो एवं ऐज के साथ हो रहा था। मैच के दौरान उसोज़ अपने हील किरदार में नजर आए जो एक अच्छी बात थी क्योंकि ये टीम दोनों किरदारों को बखूबी करने का माद्दा रखती है।
ये भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए ड्रीम मैच की दिलचस्प कहानी, पढ़िए किस तरह बिग डॉग पर लगाए गए थे आरोप?
उसोज़ ने जिस तरह से हाल के दिनों में अपने किरदार में बदलाव किया है उससे ये बात तो तय है कि वो मिस्टीरियो पिता पुत्र की जोड़ी को कड़ी टक्कर देंगे। वैसे भी एक हील के तौर पर इन्होंने पहले भी बेहद धमाकेदार एक्शन किया है और वो हमें फिर से देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कॉनर मेक्ग्रेगर की तरह ही टखने की चोट का सामना किया है
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
#3 WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन विमेंस Money In The Bank लैडर मैच जीत सकती हैं
लिव मॉर्गन वो रेसलर हैं जिन्होंने हाल में अपने काम में बहुत अच्छा बदलाव किया है। इसकी वजह से एक्शन और उनके किरदार में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस हफ्ते वो रिंगसाइड थीं और माइकल कोल के बायीं तरफ बैठी हुई थीं। इस दौरान वो कमेंट्री कर रही थीं जबकि विमेंस Money In The Bank लैडर मैच में उनकी विरोधी जैलिना वेगा दूसरी तरफ बैठी हुई थीं।
रिंग में चल रहे मैच के अंतिम पलों में ये दोनों कमेंट्री की जगह आपस में लड़ाई करने लगीं। इसकी वजह से नटालिया का ध्यान भंग हो गया और टीगन नॉक्स ने उन्हें हरा दिया। इस हार से नाराज नटालिया ने रिंग में लिव मॉर्गन पर अटैक करने का प्रयास किया जिसे मॉर्गन ने पलट दिया।
लिव मॉर्गन इस समय काफी प्रभावी लग रही हैं और ऐसी संभावना है कि वो विमेंस Money In The Bank लैडर मैच को जीतकर खुद को एक बड़े और बेहतर रेसलर के तौर पर स्थापित कर सकें। लिव एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर तबसे काम कर रही हैं जबसे कंपनी ने रूबी रायट को रिलीज कर दिया था।
#2 सैथ रॉलिंस ऐज पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान अटैक करेंगे
सैथ रॉलिंस इस हफ्ते SmackDown में मेंस Money In The Bank लैडर मैच में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक फेटल फोर वे मैच का हिस्सा थे। इस मैच को मेन इवेंट में जीतने से पहले उन्होंने शो की शुरुआत में ऐज पर तंज कसा था। इसका सीधा अर्थ है कि कंपनी इन दोनों के बीच एक लड़ाई वाले एंगल को बना रही है।
इस स्थिति में वो एंगल सिर्फ तब कामयाब हो सकता है जब ऐज Money In The Bank में अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जीत ना दर्ज कर सकें। अगर ऐज के मौजूदा दौर को देखा जाए तो ये मुमकिन नहीं लगता है जब तक कि कोई बाहर से अटैक ना करे। इस स्थिति में सैथ रॉलिंस ऐसा कर सकते हैं जिसकी वजह से दोनों के बीच SummerSlam में एक मैच होना तय हो जाएगा।
#1 बिग ई मेंस Money In The Bank लैडर मैच को जीत सकते हैं
इस हफ्ते हुए SmackDown में पॉल हेमन के प्रोमो के दौरान या उसके तुरंत बाद ही बिग ई की एंट्री हुई थी और इन दोनों के बीच एक सेगमेंट दिखाया गया था। ये WWE की तरफ से एक इशारा था कि आनेवाले समय में बिग ई और रोमन रेंस के बीच में मैच हो सकता है। ये लड़ाई वैसे तो बिना किसी ब्रीफकेस के भी लड़ी जा सकती है लेकिन कंपनी ऐसा नहीं करना चाहेगी।
WWE को बिग ई पर काफी विश्वास है और वो इस वजह से पूर्व इंटरकांटिनेंटल चैंपियन को मेंस Money In The Bank लैडर मैच का विजेता बना सकती है। इससे अगर इन दोनों के बीच शुरुआत में कोई मैच नहीं होता है तो भी ब्रीफकेस कैश इन के बाद इन दोनों के बीच एक लड़ाई हो सकती है जो न्यू डे मेंबर के लिए अच्छी बात होगी।