WWE के सुपरस्टार्स रिंग में एक्शन को करते समय किसी भी स्तर को पार कर जाते हैं। उनके पास ऐसा हुनर है कि वो अपने काम से विरोधियों को चित करने का माद्दा रखते हैं। इस एक्शन के कारण कई बार रेफरी भी चोट का शिकार हुए हैं। इन चोटों में नार्मल चोटों से लेकर खतरनाक चोटें जिनमें टखने का टूटना शामिल है।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेरेसलर्स जब भी लड़ाई करते हैं तो वो कुछ ऐसा करने का प्रयास करते हैं जिसके बारे में शो और मैच के बाद भी बात होती रहे। ऐसा होना मुश्किल लग सकता है लेकिन है नहीं। ऐसे कई मैच हैं जिनके बारे में सालों के बाद भी बात होती है। अगर इस दौरान रेसलर को टखने की चोट लगी हो तो वो मैच और यादगार हो जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही पाँच रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं।#5 WWE सुपरस्टार ब्रायन पिलमन#OnThisDay 4/15 in 1996: Brian Pillman was severely injured after falling asleep while driving his Hummer H1 & driving into a tree trunk. He was in a coma for a week & suffered a shattered ankle, forcing doctors to fuse it together in a fixed position. @FlyinBrianJr pic.twitter.com/bgnZ1dczKe— Reese B (@ReeseBeck) April 15, 2019ब्रायन पिलमन के बारे में बेहद कम लोग ही जानते होंगे या सिर्फ वो लोग ही जानते होंगे जो हार्डकोर स्तर की रेसलिंग को पसंद करते हैं। ब्रायन के अंदर किसी भी खतरे को लेने का माद्दा था और वो इस स्थिति में कभी घबराते नहीं थे। ब्रायन ऐसे रेसलर्स में शुमार किए जाते हैं जिनका टखना टूटा था लेकिन ये रिंग में नहीं हुआ था।ये भी पढ़ें: 5 WWE Money In The Bank लैडर मैच में मिली जीत जो बेहद खास हैंअगर आपने डार्क साइड ऑफ द रिंग को देखा हो तो आप ये जानते होंगे कि एक एक्सीडेंट के कारण इनका बायां पैर एकदम खराब हो गया था। उस एक्सीडेंट के बाद इनके पैर को गलत तरह से जोड़ दिया गया था और इन्हें उसके लिए एक सर्जरी करवानी थी। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने एक कुर्सी और इनकी बैसाखी से इनपर अटैक करके इन्हें रिंग से बाहर जाने का मौका दिया।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए#TransformationTuesday @steveaustinBSR "transforms" Brian Pillman's ankle with a steel chair! #WWE #AttitudeEra pic.twitter.com/1LO6HnT0qx— Tweener Podcast (@TweenerPodcast) May 19, 2015कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!