सऊदी अरब में 7 जून को होने वाला है WWE का बड़ा इवेंट होने वाला है, जिसका नाम सुपर शोडाउन है। इस शो के लिए WWE ने लगभग सारे मैच बुक कर दिए हैं। सुपर शोडाउन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस बनाम बैरन कॉर्बिन का मैच होगा।
इस हफ़्ते रॉ के एपिसोड में बैरन कॉर्बिन ने फैटल-4-वे जीता था, जिसके बाद WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर दिया। सुपर शोडाउन के एजे स्टाइल्स बनाम सैथ रॉलिंस के मैच को प्लान किया जा रहा था, लेकिन स्टाइल्स की चोट के कारण WWE को अपने प्लान बदलने पड़े।
सुपर शोडाउन में ब्रॉक लैसनर के पास MITB कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने का अच्छा मौका है। यह बात तो लगभग तय है, कि सैथ अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लेंगे। अगर ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच में या उसके बाद भी अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन नहीं करते हैं, तो आने वाले समय में हमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक नया दावेदार देखने को मिल सकता है।
आज हम बात करने वाले हैं 4 WWE सुपरस्टार्स की जिन्हें सुपर शोडाउन के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिल सकता है।
#4 ब्रे वायट
ब्रे वायट बहुत लंबे समय से फायरफ्लाई फन हाउस वाले सैगमेंट कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपने नए लुक के साथ रिंग में वापसी नहीं की है। अगर WWE वायट को टॉप स्टार बनाना चाहती हैं, तो वह उन्हें सुपर शोडाउन में ला सकती हैं।
ब्रे वायट वहां सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन के मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। WWE को उन्हें अच्छे से बुक करना होगा, वरना उनके कैरेक्टर को बनाने के पीछे इतनी मेहनत पानी में चली जाएगी।
WWE को भी एक ऐसा रैसलर चाहिए जो रॉ की रेटिंग्स को बढ़ा सकता हो। ब्रे वायट वह काम आसानी से कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं