COVID-19 की सभी पर ऐसी मार पड़ी कि लोगों के रहन-सहन का तरीका ही बदल गया। इससे WWE समेत पूरी प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा।इस महामारी के कारण ही WWE को अप्रैल 2020 में कई सुपरस्टार्स को रिलीज़ करने का कठिन फैसला लेना पड़ा। 20 से भी अधिक सुपरस्टार्स को रिलीज़ किए जाने के बाद ऐसा प्रतीत होने लगा था कि अब रोस्टर में कम्पटीशन का स्तर जरूर कम हुआ होगा, इसलिए अब अन्य सुपरस्टार्स को भी पुश मिल सकेगा।ये भी पढ़ें: 3 WWE दिग्गज जिनके साथ अंडरटेकर के मैच को पूरी दुनिया देखना चाहती थीलेकिन अब भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं आया है। कुछ सुपरस्टार्स को पुश देने का प्रयास जरूर किया गया, लेकिन कुछ नाम अभी भी ऐसे हैं जिनके पास संघर्ष के अलावा कुछ करने का विकल्प नहीं है।इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनके लिए साल 2021 की शुरुआत निराशाजनक रही है।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो WWE में वापसी करना चाहते हैं और 3 जो नहीं करना चाहते4)मोंटेज फोर्ड और 3)एंजेलो डॉकिंस(द स्ट्रीट प्रॉफिट्स) का WWE में टैग टीम चैंपियनशिप का सफर हुआ समाप्तAnd NEW!!!#SmackDown @HEELZiggler @RealRobertRoode pic.twitter.com/6uIWlgXXmg— WWE (@WWE) January 9, 2021इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि द स्ट्रीट प्रॉफिट्स एक अच्छी टैग टीम है, मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस अपने WWE मेन रोस्टर डेब्यू के बाद कई धमाकेदार मुकाबलों का हिस्सा बन चुके हैं।द स्ट्रीट प्रॉफिट्स 2 मार्च 2020 के RAW एपिसोड में सैथ रॉलिंस और मर्फी की टीम को हराकर नए RAW टैग टीम चैंपियन बने थे। समय बीतता रहा और अक्टूबर में WWE ड्राफ्ट का समय आया, जब डॉकिंस और फोर्ड को रेड ब्रांड से SmackDown में भेज दिया गया।What's next for Street Profits?https://t.co/CvMQ7PZegg— Pro Wrestling Sheet (@WrestlingSheet) January 9, 2021लेकिन अभी भी चैंपियनशिप उनके पास ही थी, फर्क इतना था कि इस बार चैंपियनशिप बेल्ट्स का रंग बदल चुका था। उस समय के RAW टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे से टाइटल्स को बदलकर द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ब्लू ब्रांड में आए और नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने।उनके चैंपियनशिप सफर को उम्मीद से ज्यादा लंबा खींच दिया गया, इसलिए एक अच्छी टीम होने के बावजूद फैंस के मन में उन्हें लेकर ऊब की भावना पैदा होती जा रही थी।ये भी पढ़ें: 3 मौके जब ब्रॉक लैसनर 3 मिनट से भी कम समय में बुरी तरह मैच हार गए यही कारण रहा कि 2021 के केवल दूसरे SmackDown एपिसोड में उन्हें डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को हारना पड़ा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।