4 WWE Superstars जो साल 2023 में पहली बार चैंपियन बने

लोगन पॉल मौजूदा WWE यूएस चैंपियन हैं
लोगन पॉल मौजूदा WWE यूएस चैंपियन हैं

WWE: WWE के लिए साल 2023 काफी जबरदस्त साबित हुआ है। इस साल कंपनी में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) जैसी कई बेहतरीन स्टोरीलाइंस देखने को मिली। इसके साथ ही अधिकतर प्रीमियम लाइव इवेंट्स धमाकेदार साबित हुए। फैंस को इस साल WWE में सीएम पंक (CM Punk), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) जैसे दिग्गजों की वापसी भी देखने को मिली।

इसके अलावा मैनेजमेंट इस साल कई युवा सुपरस्टार्स को बड़ा पुश देती हुई भी दिखाई दी। इसका फायदा उठाकर कई स्टार्स इस साल अपने करियर में पहली बार WWE में कोई टाइटल जीतने में कामयाब रहे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो साल 2023 में पहली बार चैंपियन बने।

4 & 3- WWE सुपरस्टार Sonya Deville & Chelsea Green साल 2023 में पहली बार चैंपियन बनीं

चेल्सी ग्रीन ने इस साल विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए WWE में वापसी की थी। वापसी के बाद उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया। इसके बाद वो सोन्या डेविल के साथ टीम बनाती हुई दिखाई दीं। यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीतने में कामयाब रहीं

बता दें, चेल्सी & सोन्या ने Raw के एक एपिसोड के दौरान लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ को हराकर विमेंस टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया था। इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए ही WWE में यह पहली टाइटल जीत है। हालांकि, डेविल टाइटल जीतने के बाद गंभीर रूप से चोटिल हो गई थीं। इसके बाद उनकी जगह पाइपर निवेन ने ले ली थी और तभी से ग्रीन & निवेन विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी हुई हैं।

2- WWE सुपरस्टार Dragon Lee

ड्रैगन ली का इसी साल WWE में डेब्यू देखने को मिला। डेब्यू के बाद ली को बड़ा पुश दिया गया और NXT में कुछ महीने बिताने के बाद उनका SmackDown के जरिए मेन रोस्टर डेब्यू करा दिया गया। यही नहीं, ड्रैगन को Survivor Series 2023 जैसे बड़े स्टेज पर सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ मैच लड़ने का मौका भी दिया गया।

ड्रैगन ली करीब एक हफ्ते पहले हुए NXT Deadline प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा थे। इस इवेंट में उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीत लिया था। यह पहला मौका है जब ली ने अपने करियर में कोई WWE टाइटल जीता हो। ड्रैगन ली को डेब्यू के एक साल के अंदर ही चैंपियन बना देना दर्शाता है कि WWE ने उनके लिए बड़ा प्लान बना रखा है।

1- WWE यूएस चैंपियन Logan Paul

लोगन पॉल उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिन्होंने WWE में टॉप पर पहुंचने में काफी कम समय लिया। यही नहीं, लोगन को अपने WWE करियर के तीसरे मैच में ही रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिल गया। हालांकि, सोशल मीडिया स्टार जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद भी यह मैच हार गए थे।

बता दें, लोगन पॉल को Survivor Series 2023 में रे मिस्टीरियो के खिलाफ अपने WWE करियर का दूसरा टाइटल मैच लड़ने का मौका मिला। लोगन ने इस बार मौका हाथ से जाने नहीं दिया और उन्होंने मिस्टीरियो को चीटिंग से हराते हुए यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। मौजूदा यूएस चैंपियन के पहले चैलेंजर के लिए इस वक्त SmackDown में टूर्नामेंट जारी है और यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार यह टूर्नामेंट जीत पाता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications