पेबैक पीपीवी के बाद WWE के अगले पीपीवी Clash of Champions 2020 के लिए स्टेज सज चुका है। कुछ ही घंटों बाद शुरू होने वाले इस पीपीवी के लिए WWE ने कई धमाकेदार मैच बुक किए हैं। WWE का यह शो 27 सितंबर 2020 (भारत में 28 सितंबर) को होगा। WWE ने Clash of Champions 2020 के लिए कई बड़े मुकाबले का ऐलान कर दिया है। ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions 2020: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणीClash of Champions 2020 में फैंस को रोमन रेंस बनाम जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए एंबुलेंस मैच, बेली बनाम निकी क्रॉस, जैफ हार्डी बनाम एजे स्टाइल्स बनाम सैमी जेन समेत कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। View this post on Instagram As first reported on #TalkingSmack, @jeffhardybrand, @ajstylesp1 and @samizayn will end the #ICTitle debate in a #TripleThreat #LadderMatch at #WWEClash! A post shared by WWE (@wwe) on Sep 19, 2020 at 7:27am PDTयह देखना दिलचस्प होगा कि Clash of Champions में कौन से सुपरस्टार्स जीत हासिल करते हैं और कौन से सुपरस्टार्स को हार का सामना करना पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें Clash of Champions 2020 में किसी भी कीमत पर नहीं हारना चाहिए।4. WWE यूएस चैंपियन बॉबी लैश्लेरॉ में अपोलो क्रूज और बॉबी लैश्ले के बीच पिछले काफी समय से दुश्मनी चल रही है। दोनों ही सुपरस्टार्स यूएस चैंपिनशिप अपने नाम कर चुके हैं। वर्तमान में अपोलो क्रूज चैंपियन हैं। इससे पहले अपोलो क्रूज काफी समय तक चैंपियन रहे थे।बॉबी लैश्ले को Clash of Champions में किसी भी कीमत पर नहीं हारना चाहिए क्योंकि वर्तमान में वह द हार्ट बिजनेस में शामिल है जोकि रेट्रीब्यूशन के खिलाफ दुश्मनी की शुरूआत कर चुके हैं। अगर बॉबी लैश्ले के पास टाइटल रहता है तो यह हार्ट बिजनेस ग्रुप के लिए अच्छी बात होगी।इसके अलावा अपोलो क्रूज काफी समय तक टाइटल अपने पास रख चुके हैं और वर्तमान में बॉबी लैश्ले टाइटल के सही हकदार हैं। फैंस को Clash of Champions में दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?