Seth Rollins: WWE नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में हराया। इसी के साथ वो नए चैंपियन बन गए। सैथ की इस जीत से फैंस बहुत खुश हैं और हर कोई उनके भविष्य के बारे में जानना चाहता है।Raw के अगले एपिसोड के साथ ही सैथ की नई स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है। कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जो द विजनरी को चैलेंज कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार Seth Rollins की Finn Balor के साथ दुश्मनी शुरू हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों ही रेसलर्स कई बार आमने-सामने आ चुके हैं और दोनों एक-दूसरे को पराजित भी कर चुके हैं। बैलर इस समय Raw ब्रांड के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनके पास इस समय अच्छा मोमेंटम है और उन्होंने थोड़े समय पहले ही शिंस्के नाकामुरा को हराया है।सैथ रॉलिंस को शुरुआत में एक ऐसे विरोधी की जरूरत है, तो उन्हें हर मामले में कड़ी टक्कर दें और उनके लिए बड़ा चैलेंज बनें। फिन बैलर को सैथ रॉलिंस के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में देखना खास रहेगा। यहां जजमेंट डे फैक्शन के सदस्य भी अहम किरदार निभा सकते हैं।3- मैट रिडल View this post on Instagram Instagram Postमैट रिडल और सैथ रॉलिंस के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों ही सुपरस्टार्स असल जीवन में एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे। हालांकि, बाद में उनके बीच स्थिति सही हुई और उनकी पिछले साल WWE में दुश्मनी भी देखने को मिली थी। इसी बीच मैट रिडल का पलड़ा भारी रहा था।रिडल इस समय Raw ब्रांड में कुछ नहीं कर रहे हैं और उन्हें एक सॉलिड स्टोरीलाइन की जरूरत है। मैट ने काफी समय से किसी वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज नहीं किया है। ऐसे में वो सैथ रॉलिंस के साथ अपनी पुरानी दुश्मनी को फिर से शुरू कर सकते हैं। दोनों के बीच मैच जरूर खास रहेंगे।2- जॉनी गार्गानोJohnny Gargano@JohnnyGargano🫡219771448🫡 https://t.co/bx9ejLgqcpजॉनी गार्गानो का पिछले साल मेन रोस्टर पर डेब्यू देखने को मिला था। हालांकि, उन्होंने इसके बाद से कुछ खास काम नहीं किया है। वो ट्रिपल एच के फेवरेट स्टार हैं और उन्हें NXT में द गेम के नेतृत्व में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। ऐसे में गार्गानो को अब मेन रोस्टर पर भी ट्रिपल एच द्वारा बड़ा पुश मिल सकता है।थोड़े समय पहले ही जॉनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस साल हुए Elimination Chamber मैच की फोटो पोस्ट की। इसमें वो और सैथ रॉलिंस साथ में नज़र आ रहे हैं। गार्गानो ने सैथ के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताते हुए मैच के संकेत दे दिए हैं। हो सकता है कि अगले एपिसोड में अगर गार्गानो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रॉलिंस को चैलेंज करें।1- ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर WrestleMania 39 के बाद से नज़र नहीं आए हैं। फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि WWE के साथ मैकइंटायर की नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सहमति देखने को नहीं मिली है। साथ ही मैकइंटायर चोट से जूझ रहे थे। इन्हीं कारणों से ड्रू एक्शन से दूर थे।अब उनकी वापसी देखने को मिल सकती है। वो वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस को कंफ्रंट कर सकते हैं और हील टर्न लेकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। Money in the Bank इवेंट UK में होने वाला है और ऐसे में होमटाउन स्टार ड्रू को मुख्य स्टोरीलाइन में डाला जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।