WWE: WWE और प्रोफेशनल रेसलिंग को पूरी दुनिया में देखा और पसंद किया जाता है। हर साल PWI द्वारा रेसलिंग जगत के टॉप 500 स्टार्स की लिस्ट जारी की जाती है। हाल ही में 2023 की लिस्ट सामने आई है और ज्यादातर लोगों का ध्यान टॉप 10 पर है।
आपको बता दें कि शीर्ष 10 स्टार्स में से 4 WWE रेसलर्स हैं। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि किन-किन WWE स्टार्स का नाम लिस्ट में होगा। कुछ लोगों ने रोमन रेंस के नाम का अंदाजा जरूर लगा लिया होगा। खैर, इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस समेत 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें दुनिया के टॉप 10 रेसलर्स की रैंकिंग में जगह मिली है।
4- WWE सुपरस्टार Cody Rhodes (10वां स्थान)
कोडी रोड्स के लिए साल 2023 काफी धमाकेदार रहा है। उन्होंने साल की शुरुआत में धमाकेदार अंदाज में वापसी की और Royal Rumble 2023 मैच जीता। इसके बाद उन्होंने WrestleMania 39 में रोमन रेंस का सामना किया। तगड़ा प्रदर्शन करने के बावजूद रोमन ने चीटिंग से जीत दर्ज की।
अमेरिकन नाईटमेयर ने एक मेगा स्टार का सामना करने के बाद कंपनी के दूसरे सबसे बड़े दिग्गज ब्रॉक लैसनर के खिलाफ स्टोरीलाइन में कदम रखा। दोनों के कुछ अच्छे मैच हुए और रोड्स ने 2-1 की बढ़त के साथ लैसनर पर स्टोरीलाइन में जीत दर्ज की। रोड्स का नाम टॉप 10 की रैंकिंग में आना जरूर बनता था।
3- गुंथर (चौथा स्थान)
गुंथर को PWI की रैंकिंग में चौथा स्थान मिला है और देखा जाए तो वो इस स्थान के हकदार हैं। उन्होंने बतौर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन अपना वर्चस्व कायम किया है और वो लगातार प्रभावित करने में सफल रहे हैं। गुंथर ने चैंपियन के तौर पर कई दिग्गजों को मात दी है और मेंस Royal Rumble मैच में भी उनका प्रदर्शन तगड़ा रहा था।
गुंथर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का कद बढ़ाया है और हाल ही में उन्होंने इतिहास में सबसे लंबे समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। गुंथर ने पिछले एक साल में लगातार अच्छा काम किया है और ऐसे में टॉप 10 में उनका नाम आना जरूर बनता था।
2- रोमन रेंस (दूसरा स्थान)
रोमन रेंस ने पिछले एक साल में बहुत कम मैच लड़े हैं और वो पार्ट-टाइमर के रूप में नज़र आ रहे हैं। हालांकि, PWI ने अपनी स्टेटमेंट में साफ तौर पर बताया है कि मैचों के प्रभाव और क्वालिटी पर भी रैंकिंग निर्भर करती है। उस हिसाब से देखा जाए तो ट्राइबल चीफ का हर मैच काफी महत्वपूर्ण महसूस हुआ है।
साथ ही उनके मैचों का प्रभाव भी बहुत ज्यादा रहा है। ट्राइबल चीफ अमूमन स्टोरीटेलिंग पर ध्यान देते हैं और ऐसे में उनके मैचों की क्वालिटी भी शानदार रही है। कम मैच लड़ने के बावजूद रेंस का PWI की रैंकिंग में दूसरा नंबर पर आना काफी अच्छी चीज़ है। रेंस WWE ही नहीं बल्कि पूरे रेसलिंग जगत के मौजूदा समय के सबसे बड़े स्टार हैं।
1- सैथ रॉलिंस (पहला स्थान)
सैथ रॉलिंस के लिए पिछला एक साल काफी यादगार रहा है। उन्होंने लगातार अपनी इन-रिंग स्किल्स द्वारा फैंस का दिल जीता है। रॉलिंस ने लगातार मैच लड़े हैं और उनके मुकाबले हमेशा से तगड़े रहे हैं। रॉलिंस का लोगन पॉल के खिलाफ WrestleMania में हुआ मुकाबला लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
सैथ रॉलिंस ने जिस तरह बतौर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन WWE का भार अपने कंधों पर संभाला है। यह चीज़ तारीफ के योग्य है और ऐसे में उन्हें रैंकिंग में पहला स्थान दिया जाना सही फैसला है। देखा जाए तो सैथ के मुकाबले कोई भी सुपरस्टार इस समय पहले स्थान पर रहने का हकदार नहीं है। सैथ को यह पोजीशन देना सही फैसला है।