पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में हुआ डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) vs जे उसो (Jey Uso) का मैच डबल काउंट में समाप्त होने की वजह से ब्रायन Fastlane 2021 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गए थे। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में ब्रायन स्टील केज मैच में जे उसो को हरा देते हैं तो वह Fastlane 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बना लेंगे और मैच हारने की स्थिति में ब्रायन को रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार करना होगा।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: बॉबी लैश्ले ने की अपने दुश्मन की तारीफ, बिग शो के AEW में जाने का असली कारणस्टील केज मैच होने की वजह से ऐसा लग रहा है कि इस मैच में किसी तरह का दखल देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, इस मैच के साथ इतनी बड़ी शर्त जुड़ी हुई है कि जरूर कोई न कोई सुपरस्टार इस मैच में दखल देने वाला है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE SmackDown में डेनियल ब्रायन vs जे उसो के मैच में दखल दे सकते हैं।4- WWE SmackDown सुपरस्टार रोमन रेंसThe Head of the Table #RomanReigns ! backstage Segments from SD #wwe #SmackDown#TribalChief pic.twitter.com/5CM92nH43y— theromanreignsempire.com / Roman Reigns Fansite (@TheRREmpire_) February 27, 2021वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि डेनियल ब्रायन SmackDown में होने जा रहे स्टील केज मैच में जे उसो को हराकर Fastlane 2021 पीपीवी में उनके खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बना सके। आपको याद दिला दें, ब्रायन को Eliminations Chamber में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल चुका है, हालांकि, ब्रायन थके हुए होने की वजह से तुरंत ही मैच हार गए थे।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद?अगर ब्रायन इस हफ्ते जे उसो को हराकर Fastlane 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बना लेते हैं तो रोमन के टाइटल के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। यही कारण है कि रोमन, ब्रायन को मैच जीतने से रोकने के लिए मैच के दौरान दखल दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।