John Cena: WWE Royal Rumble की गिनती साल में होने वाले सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में की जाती है और ये पिछले साढ़े तीन दशकों से भी ज्यादा समय से हर साल फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। इस बीच जॉन सीना (John Cena) कई बार रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों का हिस्सा बने हैं और कई बार सिंगल्स मैच भी लड़े हैं।
उन्होंने कई बार इस इवेंट में चैंपियंस को चैलेंज किया, जिनमें से वो कुछ मौकों पर विजयी भी रहे थे। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें John Cena ने Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में हराया हुआ है।
#)John Cena vs Edge - WWE Royal Rumble 2006
साल 2005 के अंत में John Cena और ऐज एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए थे। 2006 की शुरुआत में हुए New Year's Revolution में ऐज उनके 280 दिनों तक चले टाइटल रन का अंत कर नए चैंपियन बने थे। उनकी दुश्मनी यहीं नहीं रुकी क्योंकि Royal Rumble 2006 में रेटेड-आर सुपरस्टार को सीना के खिलाफ टाइटल को डिफेंड करना था।
ये मुकाबला शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन से भरपूर रहा, जिसमें एक समय पर लीटा का इंटरफेरेंस देखने को मिला। इसी मैच में ऐज गलती से लीटा से जा टकराए थे। वहीं मौके का फायदा उठाकर जॉन सीना ने STFU सबमिशन मूव लगाया, जिसके खिलाफ ऐज ने टैप आउट कर दिया था।
#)जॉन सीना vs उमागा - WWE Royal Rumble 2007
John Cena साल 2006 और 2007 के समय में 380 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहे थे। उन्होंने New Year's Revolution 2006 में उमागा को हराकर चैंपियनशिप को रिटेन किया था, लेकिन Royal Rumble 2007 में उनके सामने एक बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि उनके और उमागा के मैच में लास्ट-मैन स्टैंडिंग की शर्त को जोड़ा गया था।
उमागा एक समय पर मैच को डॉमिनेट कर रहे थे। इस मुकाबले में टीवी मॉनिटर से लेकर स्टील स्टेप्स का भी इस्तेमाल किया गया और रोप्स भी टूट गई थीं।। मैच में हालांकि उमागा के मैनेजर ने उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन अंत में जॉन सीना ने टूटी हुई रोप की मदद से उमागा को चोक आउट कर दिया था।
#)जॉन सीना vs JBL - WWE Royal Rumble 2009
WWE में John Cena और JBL बड़े दुश्मन बने रहे हैं। दिसंबर 2008 के एक Raw एपिसोड में हुए 4-वे एलिमिनेशन मैच को जीतकर JBL ने Royal Rumble 2009 में द चैम्प के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल किया था। इस मैच के दौरान JBL के साथ रिंगसाइड पर शॉन माइकल्स मौजूद रहे थे।
मैच में एक मौके पर रेफरी डाउन हो गया था तब शॉन माइकल्स ने ना केवल जॉन सीना बल्कि JBL को भी स्वीट चिन म्यूजिक लगाकर सबको चौंका दिया था। इसके बावजूद जॉन ने अंतिम क्षणों में जबरदस्त वापसी की और एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने के बाद जीत दर्ज की थी।
#)जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स - WWE Royal Rumble 2017
John Cena अपने दौर में WWE के टॉप सुपरस्टार रहे, लेकिन इस दौरान एजे स्टाइल्स ने Impact Wrestling और इंडिपेंडेंट सर्किट में में काम करते हुए खूब सफलता पाई थी। Backlash 2016 से ही एजे स्टाइल्स WWE चैंपियन बने हुए थे। Royal Rumble 2017 से कुछ हफ्तों पहले वापसी करते हुए जॉन ने चैंपियन को चैलेंज करने की बात कही थी।
आखिरकार Royal Rumble 2017 में उनकी भिड़ंत हुई, जिसमें बहुत कड़ी टक्कर देखने को मिली। 24 मिनट से भी ज्यादा देर तक चले इस मैच का अंत तब हुआ जब एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने के बाद द चैम्प ने स्टाइल्स को पिन किया था।