जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने WWE में रहते हुए कई दिग्गजों को हराया है और चैंपियनशिप जीती हुई हैं। जॉन सीना का रिकॉर्ड रेसलमेनिया (WrestleMania) में शानदार रहा है। उन्होंने इस इवेंट में 15 मैच लड़े हैं और उन्हें 10 मौकों पर जीत मिली हैं। साथ ही 5 बार इस दिग्गज की हार भी हुई है।This year will be the first year that John Cena won’t appear at a Wrestlemania since Wrestlemania 20.It will also be the first Wrestlemania that Brock Lesnar won’t appear at since returning in 2012.It could very well be the end of an era.#WrestleMania #WWE pic.twitter.com/ivAkwSSgWB— Wrestlingstormz (@wrestlingstormz) March 31, 2021ये भी पढ़ें:- जॉन सीना का WrestleMania में अबतक का प्रदर्शन: लगातार मिल रही हार, 7 सालों से नहीं मिली मेन इवेंट में जगहजॉन सीना ने कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ WrestleMania में मैच लड़े हैं। इस दौरान कई ऐसे भी दिग्गज है जिनके खिलाफ सीना का मैच बड़े इवेंट में होना था। इसके बावजूद उनका WrestleMania मुकाबला संभव नहीं हो पाया। इसलिए हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका जॉन सीना के साथ कभी WrestleMania में मैच नहीं हुआ।4- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच WrestleMania में मैच होना चाहिए थाReminder that the last holder of the Big Gold belt in wrestling wasn't John Cena, Randy Orton or Daniel Bryan...It was Brock Lesnar pic.twitter.com/0umLlPrM4I— Kieran Johnson #BLM (@SirKJohno) March 26, 2021जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर ने कई सारे मैच लड़े हैं। इसके बावजूद भी दोनों दुश्मनों को WrestleMania में मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। दोनों ने सुपरस्टार्स ने कई सारे शानदार मैच दिए हुए हैं। अगर WrestleMania में उनके बीच मैच देखने को मिलता तो इतिहास के सबसे अच्छे मुकाबलों में से बनता है। दरअसल, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच मैचों में लैसनर का पलड़ा ज्यादातर मौकों पर भारी रहा है।ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 में नजर नहीं आएंगे और 2 जो चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैब्रॉक लैसनर और जॉन सीना को WWE फैंस के बीच सबसे चर्चित और प्रसिद्ध माना जा सकता है। ऐसे में उनके बीच मैच जरूर ही बुक किया जाना चाहिए था। लैसनर और जॉन सीना के बीच इस मैच होना काफी ज्यादा मुश्किल है। इसके चांस काफी ज्यादा कम है। खैर, WWE ने एक बड़ा मौका छोड़ दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।