WWE में घटित होने वाली छोटी-छोटी चीजों को मीडिया में छाने में देर नहीं लगती और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि WWE को विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के टॉप पर पहुंचाया है। रेसलर्स की प्रतिभा को अधिक तवज्जो दी जाती है और अच्छी प्रतिभा वाले सुपरस्टार्स को ही टॉप पर पहुंचने का मौका मिलता है।
वैसे तो रिंग में सुपरस्टार्स अपनी और अपने प्रतिद्वंदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी-कभार गलत लैंडिंग या मूव के गलत तरीके से इस्तेमाल के कारण रेसलर्स गंभीर रूप से चोटिल भी हो जाते हैं, जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक बाहर भी बैठना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: 4 कपल्स जिन्होंने WWE में साथ काम करते हुए शादी की
सुपरस्टार्स द्वारा ब्रेक लेने के कई और कारण भी हो सकते हैं। मौजूदा रोस्टर में भी फिलहाल कई सुपरस्टार्स चोट या किन्हीं अन्य कारणों की वजह से ब्रेक पर चल रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें वापसी के बाद बहुत बड़ा पुश मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए
एंड्राडे अक्टूबर 2020 के बाद WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं
एंड्राडे मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे प्रतिभाशाली इन रिंग परफॉरमर्स में से एक हैं और इसी वजह से उन्हें 2020 में पुश दिए जाने के संकेत भी मिले। 2020 के शुरुआती महीनों में वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रहे लेकिन Wrestlemania 36 के बाद अपोलो क्रूज़ के हाथों टाइटल को गंवाना पड़ा।
एंजेल गार्ज़ा के साथ टीम बनाकर भी वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसा प्रतीत होने लगा था कि गार्ज़ा और एंड्राडे के बीच बड़ी दुश्मनी की शुरुआत देखने को मिल सकती है, लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि अक्टूबर 2020 के बाद से ही वो ऑन-स्क्रीन भी नजर नहीं आए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं
कुछ समय पहले उन्होंने चोट से उबरने और वापसी के संकेत दिए थे। अब उम्मीद की जा सकती है कि कई महीनों तक एक्शन से दूर रहने के बाद वो नए किरदार में वापसी करेंगे और साल 2021 के उभरते हुए स्टार्स में भी शामिल हो सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
जिमी उसो
जिमी उसो भी उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो चोट के कारण पिछले कई महीनों से बाहर बैठे हैं। उनकी चोट का WWE ने भरपूर फायदा उठाते हुए जे उसो को ना केवल एक सिंगल्स सुपरस्टार बनाया बल्कि रोमन रेंस को WWE का सबसे बड़ा हील सुपरस्टार भी बनाया।
अभी जिमी की वापसी के बारे में कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं। लेकिन भविष्य में इस बात की संभावनाएं जरूर बनी हुई हैं कि जिमी की वापसी के बाद द उसोज़, ट्राइबल चीफ के कैरेक्टर बिल्ड-अप में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।
जिंदर महल
जिंदर महल ने करीब 9 महीने बाद 26 जनवरी, 2021 को हुए WWE Superstar Spectacle में वापसी की थी, जहां उन्होंने सिंह ब्रदर्स के साथ टीम बनाई। लेकिन वापसी मैच में उन्हें ड्रू मैकइंटायर और द इंडस शेर की टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
महल और मैकइंटायर असल जिंदगी में अच्छे दोस्त हैं और भारतीय सुपरस्टार की वापसी से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि WWE दोनों रियल लाइफ फ्रेंड्स के बीच WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकती है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या Wrestlemania 37 के बाद भी कंपनी उनके लिए बड़े प्लान तैयार करेगी। Wrestlemania के बाद इसलिए क्योंकि मैकइंटायर के हाथ इस समय Fastlane और Wrestlemania की तैयारियों से भरे हुए हैं।
एलिस्टर ब्लैक
जब पॉल हेमन Raw के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे, तब एलिस्टर ब्लैक को बहुत बड़ा पुश मिलना तय माना जा रहा था। लेकिन जैसे ही हेमन को उस पद से हटाया गया, ब्लैक का करियर जैसे अधर में लटका हुआ नजर आया। दुर्भाग्यवश अभी भी उनकी स्थिति में कुछ सुधार नहीं आया है।
उससे भी खराब बात ये है कि वो पिछले 4 महीने से भी ज्यादा समय से ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं। 2021 की शुरुआत के बाद कई सुपरस्टार्स को पुश मिलना शुरू हुआ है, इसलिए ये उम्मीद करना गलत नहीं होगा कि WWE Wrestlemania 37 के बाद पुश मिलने वाले सुपरस्टार्स में ब्लैक का नाम भी जुड़ सकता है।