साल 2020 WWE के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजरा है। COVID-19 महामारी के कारण WWE में कई बड़े बदलाव देखे गए और इस बीच रोमन रेंस, बैकी लिंच(प्रेग्नेंसी के कारण) और शार्लेट जैसे बड़े सुपरस्टार्स ब्रेक पर चले हैं। इससे संभव ही शोज की स्टार पावर कम हुई है।
हालांकि इस बीच रोमन रेंस, डेनियल ब्रायन ने भी कुछ महीनों के लिए ब्रेक लेने के बाद अक्टूबर में वापसी की थी लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें WWE टीवी पर नहीं देखा गया है। स्थिति साफ है कि COVID-19 के समय में सुपरस्टार्स का आना-जाना लगा रहा है, जो कंपनी के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जिन्हें अंडरटेकर ने बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद की
कुछ ऐसे भी नाम हैं जो जिन्हें लाइव ऑडियंस की वापसी का इंतज़ार है और वो तभी इन रिंग रिटर्न करेंगे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो लाइव क्राउड की वापसी के बाद अपना इन रिंग रिटर्न कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो ड्राफ्ट के बाद से टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं
पूर्व WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच
बैकी उन सुपरस्टार्स में से नहीं हैं जिन्होंने COVID-19 महामारी की वजह से WWE से ब्रेक नहीं लिया है। उन्होंने रॉ के एक एपिसोड में अपने प्रेग्नेंट होने की पुष्टि की और विमेंस मनी मनी इन द बैंक विनर असुका को अपना टाइटल दे दिया था।
बैकी मई के महीने से ही WWE टीवी पर नजर नहीं आई हैं। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वो फरवरी या मार्च 2021 के समय में अपना इन रिंग रिटर्न कर सकती हैं।
Wrestlingnews की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि विंस मैकमैहन फरवरी के समय तक बैकी की वापसी चाहते हैं। जिससे वो उनकी रोंडा राउजी के साथ दुश्मनी की शुरुआत कर सकें। इससे पहले बैकी, रोंडा और शार्लेट ने रेसलमेनिया 35 को हेडलाइन किया था, इस बार देखना दिलचस्प होगा कि WWE ने इन सुपरस्टार्स के लिए क्या प्लान तैयार किए हैं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके सर्वाइवर सीरीज में एलिमिनेशन ने सभी को चौंकाया
गोल्डबर्ग
कुछ महीने पहले Pop Culture Show पॉडकास्ट में गोल्डबर्ग ने कहा था कि WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट साल 2023 में समाप्त होगा और तब तक उन्हें हर साल 2 मैच लड़ने होंगे। उनके 2020 के दोनों मैचों का टारगेट पूरा हो चुका है।
यानी उनकी वापसी अब साल 2021 में ही होगी और WWE को भी उम्मीद है कि रेसलमेनिया 37 से पहले लाइव ऑडियंस की वापसी हो चुकी होगी। सुपर शोडाउन फरवरी 2021 में होना है, इसलिए गोल्डबर्ग की सुपर शोडाउन या फिर रेसलमेनिया से पहले वापसी संभव है।
शार्लेट
शार्लेट ने जून के महीने से ही WWE रिंग में कदम नहीं रखा है, जिसका कारण उन्होंने सर्जरी कराना बताया था। खास बात ये रही कि WWE ड्राफ्ट 2020 में उन्हें Raw ने रिटेन किया था।
उनकी वापसी के अभी तक कोई पुख्ता संकेत नहीं मिल पाए हैं, लेकिन WWE की रेड ब्रांड को फिलहाल उनकी सख्त जरूरत है। लेकिन ये भी सच है कि जब तक शार्लेट सर्जरी से पूरी तरह उबर नहीं जाती तब तक उनकी वापसी की संभावनाएं कम हैं। यानी उन्हें वापसी करने में अभी भी कम से कम 2-3 महीने तक का वक्त लग सकता है।
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर पिछले करीब 2 महीनों से लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं। लैसनर रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर के हाथों WWE चैंपियनशिप हारने के बाद से ही WWE में नजर नहीं आए हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उनका कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है।
ESPN को दिए इंटरव्यू में पॉल हेमन ने लैसनर की WWE में वापसी को लेकर कहा, "अगर उन्हें कोई तगड़ा चैलेंजर मिलता है तो वो वापसी के बारे में जरूर सोचेंगे, लेकिन अभी वो किसानी कर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। अगर डील अच्छी रही तो लैसनर वापसी जरूर करना चाहेंगे।
दूसरी कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि ब्रॉक तब तक कोई डील साइन नहीं करेंगे जब तक लाइव क्राउड एरीना में वापस नहीं आ जाता।