साल 2020 WWE के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजरा है। COVID-19 महामारी के कारण WWE में कई बड़े बदलाव देखे गए और इस बीच रोमन रेंस, बैकी लिंच(प्रेग्नेंसी के कारण) और शार्लेट जैसे बड़े सुपरस्टार्स ब्रेक पर चले हैं। इससे संभव ही शोज की स्टार पावर कम हुई है।हालांकि इस बीच रोमन रेंस, डेनियल ब्रायन ने भी कुछ महीनों के लिए ब्रेक लेने के बाद अक्टूबर में वापसी की थी लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें WWE टीवी पर नहीं देखा गया है। स्थिति साफ है कि COVID-19 के समय में सुपरस्टार्स का आना-जाना लगा रहा है, जो कंपनी के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जिन्हें अंडरटेकर ने बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद कीकुछ ऐसे भी नाम हैं जो जिन्हें लाइव ऑडियंस की वापसी का इंतज़ार है और वो तभी इन रिंग रिटर्न करेंगे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो लाइव क्राउड की वापसी के बाद अपना इन रिंग रिटर्न कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो ड्राफ्ट के बाद से टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैंपूर्व WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंचBECKY LYNCH IS PREGNANT AND RELINQUISHES THE TITLE TO ASUKA. THE MITB MATCH WAS FOR THE RAW WOMEN'S CHAMPIONSHIP. THIS IS ONE OF THE MOST EMOTIONAL ANNOUNCEMENTS AND STARTS TO RAW IN YEARS. CONGRATULATIONS @BeckyLynchWWE! You will be missed, go have that baby!#WWERAW #WWE pic.twitter.com/qAPTcPOusz— 𝘈𝘯𝘪𝘳𝘣𝘢𝘯 (@PWOrator) May 12, 2020बैकी उन सुपरस्टार्स में से नहीं हैं जिन्होंने COVID-19 महामारी की वजह से WWE से ब्रेक नहीं लिया है। उन्होंने रॉ के एक एपिसोड में अपने प्रेग्नेंट होने की पुष्टि की और विमेंस मनी मनी इन द बैंक विनर असुका को अपना टाइटल दे दिया था।बैकी मई के महीने से ही WWE टीवी पर नजर नहीं आई हैं। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वो फरवरी या मार्च 2021 के समय में अपना इन रिंग रिटर्न कर सकती हैं।6. Smackdown 11/06/2018 Becky Lynch cut a promo to build up her scheduled Smackdown vs Raw Champion vs Champion Survivor Series match with Ronda Rousey. Before heading out to the ring, Becky had a Ronda shirt on, ripped it to reveal her own shirt. pic.twitter.com/g8Qw0HprEF— Sasha 6x (@LitasaultBanks) November 7, 2020Wrestlingnews की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि विंस मैकमैहन फरवरी के समय तक बैकी की वापसी चाहते हैं। जिससे वो उनकी रोंडा राउजी के साथ दुश्मनी की शुरुआत कर सकें। इससे पहले बैकी, रोंडा और शार्लेट ने रेसलमेनिया 35 को हेडलाइन किया था, इस बार देखना दिलचस्प होगा कि WWE ने इन सुपरस्टार्स के लिए क्या प्लान तैयार किए हैं।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके सर्वाइवर सीरीज में एलिमिनेशन ने सभी को चौंकाया