साल 2016 में डब्लू डब्लू ई (WWE) के साथ डील साइन करने के बाद एलिस्टर ब्लैक (Alesiter Black) कंपनी के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। WWE मेन रोस्टर में आने के बाद भी उनका स्वर्णिम सफर जारी रहा है और उन्हें केवल एक ही मैच में पिन के जरिए हार मिली है।
मौजूदा समय में ब्लैक का जीत-हार रिकॉर्ड WWE में सबसे बेहतर है और उन्हें अपने पूरे WWE करियर में कुछ ही सुपरस्टार्स पिन के जरिए हरा पाए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके मैनेजर पॉल हेमन रह चुके हैं
नेविल (पैक) के हाथों मिली WWE में पहली हार
WWE में आने से पहले एलिस्टर ब्लैक को टॉमी एंड के नाम से जाना जाता था। पहले WWE यूनाइटेड किंग्डम चैंपियनशिप टूर्नामेंट में उन्होंने सरप्राइज़ एंट्री ली और उस समय क्रूज़रवेट चैंपियन रहे नेविल का सामना किया था।
दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला लड़ा गया लेकिन अंत में ब्लैक को हार मिली, जो ब्लैक की WWE में पहली हार भी रही। ब्लैक अभी भी WWE में काम कर रहे हैं लेकिन नेविल ने 2019 में AEW के साथ डील साइन की और अब उन्हें पैक के नाम से जाना जाता है।
जॉनी गार्गानो
एक समय एलिस्टर ब्लैक और जॉनी गार्गानो NXT में एक-दूसरे के बहुत बड़े दुश्मन हुआ करते थे। इस दौरान उन्हें द अनडिसप्यूटेड एरा की कड़ी चुनौती का भी सामना करना पड़ रहा था।
नवंबर 2017 के एक NXT एपिसोड में ये दोनों फेटल-4-वे मैच का हिस्सा रहे जिसके विजेता को उस समय चैंपियन रहे एंड्राडे के खिलाफ NXT टाइटल शॉट मिलने वाला था। इसी मैच में ब्लैक को गार्गानो ने पिन के जरिए हराया था।
ये भी पढ़ें: WWE में हुई 5 असली फाइट्स जिनके बारे में फैंस शायद नहीं जानते होंगे
WWE मेन रोस्टर में ब्लैक की पहली पिन के जरिए हार
साल 2020 के शुरुआती सत्र में कुछ समय के लिए WWE में एजे स्टाइल्स और एलिस्टर ब्लैक के बीच दुश्मनी ने जन्म लिया था। मार्च 2020 के एक रॉ एपिसोड में स्टाइल्स के माइंड गेम के कारण ब्लैक को लगातार 3 मैच लड़ने पड़े थे।
पहले ब्लैक ने कार्ल एंडरसन को हराया, वहीं ल्यूक गैलोज़ के साथ मुकाबला डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में खत्म हुआ। अंत में ब्लैक काफी थक चुके थे और इसी का फायदा उठाते हुए द फिनोमेनल मेन रोस्टर में ब्लैक को पिन के जरिए हराने वाले पहले सुपरस्टार बने थे।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से WWE से निकाला गया
टॉमैसो सिएम्पा
25 जुलाई 2018 के NXT एपिसोड में एलिस्टर ब्लैक को टॉमैसो सिएम्पा के खिलाफ NXT टाइटल डिफेंड करना था। लेकिन इस कांटेदार मुकाबले के अंत में सिएम्पा विजयी साबित हुए और नए चैंपियन बने।
हालांकि NXT टेकओवर: ब्रूकलिन IV में ब्लैक को चैंपियनशिप रीमैच मिलने वाला था लेकिन इवेंट से कुछ हफ्ते पहले गार्गानो ने उनपर हमला कर दिया था, जिसके कारण वो टाइटल मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं NXT टेकओवर: वॉर गेम्स 2018 में ब्लैक ने गार्गानो को हराकर अपना बदला पूरा किया था।