जिंदर महल शायद 2020 में WWE रिंग में वापसी नहीं कर पाएंगे
जिंदर महल को इससे पहले पिछले साल जून में चोट लगी थी जिसके कारण वो एक साल WWE रिंग से दूर रहे। अप्रैल में उनकी वापसी हुई लेकिन इस बार उनका घुटना चोटिल हो गया था।
कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि जिंदर की ये चोट काफी गंभीर है और इससे उबरने में लंबा वक्त लग सकता है। इसलिए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि उनकी वापसी अब 2021 में ही होगी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE दिग्गज जो बहुत कम समय के लिए चैंपियन रहे
ऐज- शायद वापसी नहीं कर पाएंगे
WWE बैकलैश में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में ऐज को ट्राइसेप में चोट आई थी। इस बारे में डेव मेल्टजर कह चुके हैं कि ट्राइसेप इंजरी से उबरने में आमतौर पर 6-8 महीने का वक्त लगता है।
ऐज ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि, "पहले 2 महीने के उपचार के बाद ये कह पाना मुश्किल है कि मैं कब तक रिंग में वापस आ पाऊंगा। मैं अपनी बॉडी की सुनना चाहता हूँ, इसलिए जब तक मेरी बॉडी मुझे रिंग में उतरने की इजाजत नहीं देगी उससे पहले मैं कुछ नहीं कह सकता।"