साल 2021 में WWE का दूसरा पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) अब कुछ ही घंटे की दूरी पर है। जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) से लेकर ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
शो में रोमन रेंस किसके खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करेंगे, उसके लिए 6 सुपरस्टार्स के बीच Elimination Chamber मैच लड़ा जाएगा और उसके विजेता को यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सुनहरा मौका मिलेगा। आपको याद दिला दें कि रेंस ने अपना Elimination Chamber पीपीवी डेब्यू साल 2013 में किया था।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं
उसके बाद वो कई दिलचस्प और यादगार मैचों का हिस्सा रहे, इस बीच कुछ मैचों में हार मिली तो कुछ में जीत। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए डालते हैं उन 4 सुपरस्टार्स पर नजर जिन्हें रोमन रेंस ने Elimination Chamber में हराया हुआ है और 3 जिन्होंने रोमन रेंस को हराया हुआ है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Elimination Chamber 2021 में जीत जरूर मिलनी चाहिए
7)जॉन सीना, 6)राइबैक, 5)शेमस को WWE Elimination Chamber 2013 में हराया
WWE Survivor Series 2012 में द शील्ड(रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़) ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया। उस समय जो भी उनके सामने आ रहा था, उसे मुंह की खानी पड़ रही थी। Elimination Chamber 2013 में उनका सामना 6-मैन टैग टीम मैच में जॉन सीना, राइबैक और शेमस की टीम से हुआ।
मैच में अधिकांश समय पर द शील्ड का प्रभुत्व कायम रहा और तीनों साथियों ने मिलकर जॉन सीना की खूब पिटाई की। वहीं जब राइबैक को टैग मिला तो स्थिति बदली हुई नजर आने लगी, लेकिन रॉलिंस, एम्ब्रोज़ और रेंस ने एक साथ उनपर अटैक कर मैच में वापसी की।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE Elimination Chamber 2021 में देखने को मिल सकते हैं
अंत में रोमन रेंस ने राइबैक को दमदार स्पीयर लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अपने Elimination Chamber पीपीवी डेब्यू मैच में ही 3 बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ द शील्ड की ये जीत वाकई में खास रही।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4-2)WWE Elimination Chamber 2014 में वायट फैमिली ने द शील्ड को हराया
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन के एक सैगमेंट में द शील्ड और वायट फैमिली आमने-सामने आए थे। इसी कारण Elimination Chamber 2014 में दोनों टीमों के बीच मैच बुक किया गया। ब्रे वायट और रोमन रेंस की भिड़ंत को फैंस ने खूब चीयर किया।
मैच के दौरान एम्ब्रोज़ और वायट लड़ते-लड़ते क्राउड के बीच भी जा पहुंचे थे। इस कड़ी टक्कर को अंत ब्रे वायट ने रोमन रेंस को सिस्टर एबीगेल लगाकर किया। वायट ने इस मैच में रोमन को क्लीन तरीके से पिन कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
1)रोमन रेंस ने जीता Elimination Chamber मैच- 2018
साल 2018 के समय कर्ट एंगल Raw के जनरल मैनेजर हुआ करते थे। उन्होंने Elimination Chamber पीपीवी में 7 सुपरस्टार्स के बीच Elimination Chamber मैच बुक किया, जिसके विजेता को Wrestlemania 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था।
द मिज़, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर ने मैच की शुरुआत की, इसी बीच रोमन रेंस पांचवें स्थान पर रिंग में उतरे। रोमन रेंस को मैच में ताकतवर दिखाया जा रहा था, लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन का चैंबर खुलते ही सब पस्त हो गए। स्ट्रोमैन ने इस मैच में 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था, लेकिन अंत में द मॉन्स्टर अमंग मेन को एलिमिनेट कर जीत दर्ज करने वाले सुपरस्टार रोमन रेंस ही रहे।